scorecardresearch
 

CSK vs RR Predicted Fantasy XI IPL 2022: आखिरी मैच में जीत हासिल करना चाहेगी धोनी ब्रिगेड, ये है बेस्ट फैंटेसी-11

आईपीएल के 68वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स (RR) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के बीच टक्कर है. एमएस धोनी की टीम जीत के साथ टूर्नामेंट का समापन करना चाहेगी.

Advertisement
X
CSK Team (@IPL)
CSK Team (@IPL)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • आईपीएल में सीएसके-राजस्थान का मुकाबला
  • प्लेऑफ से बाहर हो चुकी है चेन्नई सुपर किंग्स

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में शुक्रवार को राजस्थान रॉयल्स (RR) का सामना चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) से होना है. मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में दोनों के बीच यह मुकाबला खेला जाएगा. राजस्थान रॉयल्स की टीम जहां प्लेऑफ में लगभग पहुंच चुकी है, वहीं चार बार की चैम्पियन सीएसके के प्लेऑफ में जाने की संभावनाएं समाप्त हो चुकी हैं.

Advertisement

राजस्थान रॉयल्स फिलहाल अंक तालिका में तीसरे स्थान पर है, जबकि चेन्नई सुपर किंग्स इस समय नौवें नंबर पर है.साल 2008 की चैम्पियन राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल के इस सीजन में तेरह मैच खेले हैं, जहां उसे आठ मैचों में जीत मिली है. वहीं चेन्नई सुपर किंग्स ने भी इस सीजन में तेरह मैच खेले, लेकिन वे चार गेम जीतने में ही सफल हो पाए.

राजस्थान रॉयल्स ने अपना आखिरी मैच लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ खेला था जहां वह 24 रन से हार गई थी. उस मैच में राजस्थान रॉयल्स के लिए यशस्वी जायसवाल और देवदत्त पडिक्कल ने क्रमशः 41 रन और 39 रन बनाए थे. वहीं चेन्नई सुपर किंग्स ने अपना आखिरी मैच गुजरात टाइटंस के खिलाफ खेला, जहां गुजरात टाइटन्स ने उन्हें 7 विकेट से हरा दिया. उस मुकाबले में सीएसके के लिए ऋतुराज गायकवाड़ और नारायण जगदीशन ने क्रमशः 53 रनों की पारी खेली थी.

Advertisement

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग XI

राजस्थान रॉयल्स: यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन (कप्तान/विकेटकीपर), देवदत्त पडिक्कल, जिमी नीशम, रियान पराग, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, प्रसिद्ध कृष्णा, युजवेंद्र चहल, ओबेड मैकॉय

चेन्नई सुपर किंग्स: ऋतुराज गायकवाड़, डेवोन कॉन्वे, नारायण जगदीशन, मोईन अली, एमएस धोनी (कप्तान/विकेटकीपर), शिवम दुबे, मिचेल सेंटनर, सिमरजीत सिंह, मुकेश चौधरी, प्रशांत सोलंकी, मथीशा पथिराना.

बेस्ट फैंटेसी XI: जोस बटलर, संजू सैमसन, देवदत्त पडिक्कल, ऋतुराज गायकवाड़, डेवोन कॉन्वे, मोईन अली, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, युजवेंद्र चहल, मुकेश चौधरी, सिमरजीत सिंह.


 

Advertisement
Advertisement