इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) को दुनिया की सबसे बेस्ट लीग माना जाता है. लेकिन अक्सर इसकी तुलना पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) से भी होती है. अक्सर अलग-अलग कारण गिनाए जाते हैं इस बीच अब पाकिस्तान के पूर्व स्पिनर दानिश कनेरिया ने आईपीएल की तारीफ में कसीदे पढ़े हैं.
दानिश कनेरिया का कहना है कि आईपीएल सबसे प्रोफेशनल लीग है, जिसने कई टैलेंट भारतीय क्रिकेट को दिए हैं. वहीं, पाकिस्तान सुपर लीग ने अभी तक पाकिस्तान के क्रिकेट के लिए ऐसा कुछ खास नहीं किया है.
पाकिस्तान के पूर्व स्पिनर ने कहा कि आईपीएल पूरी तरह से प्रोफेशनल है, जो हर नए सीजन के साथ बेहतर हो रहा है. इसके अलावा अगर हम पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) की बात करते हैं तो उसने अभी तक पाकिस्तान क्रिकेट के लिए कुछ नहीं किया है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड द्वारा जो तरीका अपनाया जा रहा है, वो पूरी तरह गलत है.
आपको बता दें कि आईपीएल के तर्ज पर ही पीएसएल की शुरुआत हुई थी. पाकिस्तान सुपर लीग की शुरुआत 2016 में हुई थी, जिसमें शुरुआत में 6 टीमों को शामिल किया गया था. अब पीएसएल भी जल्द ही आईपीएल की तरह ऑक्शन सिस्टम ला सकती है.
आईपीएल 2022 में मज़बूत टीमों को लेकर दानिश कनेरिया ने कहा कि टी-20 में कोई भी टीम फेवरेट नहीं होती है, लेकिन चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस ऐसी टीमें हैं जो काफी सही हैं. इस बार दो नई टीमें भी शामिल हैं, ऐसे में आप उनके हल्के में नहीं ले सकते हैं. आईपीएल तो ऐसा टूर्नामेंट है, जिसे हर कोई खेलना चाहता है.
गौरतलब है कि आईपीएल की शुरुआत 2008 में हुई थी, तब इसमें 8 टीमें थीं. लेकिन अब दस टीमें हो गई हैं. गुजरात टाइटन्स और लखनऊ सुपर जायंट्स की टीमें इस बार जुड़ी हैं और सोमवार (28 मार्च) को इन्हीं टीमों का पहला मुकाबला भी है.