इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 सीजन में साउथ अफ्रीका के स्टार प्लेयर डेविड मिलर ने तूफान मचा दिया और लीग में अपनी पुरानी टीम राजस्थान रॉयल्स (RR) को बुरी तरह धो दिया. मिलर का राजस्थान के खिलाफ बल्ला सही समय पर चला. उन्होंने अपनी मौजूदा टीम गुजरात टाइटन्स (GT) को जिताकर फाइनल में पहुंचा दिया है.
मिलर की पारी के बदौलत क्वालिफायर-1 मुकाबले में गुजरात ने राजस्थान को 7 विकेट से करारी शिकस्त दी. इस जीत के बाद मिलर ने अपनी पुरानी राजस्थान टीम को सॉरी कहा है. इस अफ्रीकी प्लेयर ने ट्विटर के जरिए माफी मांगी है.
राजस्थान के लिए दो सीजन खेल चुके मिलर
दरअसल, मिलर ने आईपीएल में पंजाब टीम के लिए खेलते हुए शुरुआत की थी. इसके बाद 2020 और 2021 सीजन में राजस्थान टीम ने मिलर को खरीद लिया था. राजस्थान फ्रेंचाइजी ने 2022 सीजन के लिए मिलर को रिटेन नहीं किया था. ऐसे में मेगा ऑक्शन में नई टीम गुजरात टाइटन्स मिलर को 3 करोड़ रुपए में खरीद लिया था.
Sorry #RoyalsFamily 🤷♂️
— David Miller (@DavidMillerSA12) May 24, 2022
बड़ी बात ये भी है कि इस बार मेगा ऑक्शन में डेविड मिलर पहली बार में अनसोल्ड रहे थे. दूसरे राउंड में जब दोबारा नाम आया, तब एक करोड़ रुपए बेस प्राइस वाले मिलर को खरीदने के लिए होड़ लग गई. यह होड़ राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टीम के बीच ही लगी थी. पहली बोली राजस्थान ने लगाई. इसके बाद 16वीं बोली लगाकर गुजरात ने मिलर को 3 करोड़ रुपए में खरीद लिया था.
मिलर ने धीमी शुरुआत के बाद बरपाया कहर
क्वालिफायर-1 मैच में राजस्थान के खिलाफ मिलर ने धीमी शुरुआत की थी. उन्होंने शुरुआती 14 बॉल पर सिर्फ 10 रन बनाए थे, क्योंकि गुजरात टीम 85 रन पर तीन विकेट गंवा चुकी थी. एक बार अपनी आंखें जमाने के बाद मिलर बल्ले का मुंह खोलते हुए ताबड़तोड़ रन बनाना शुरू कर दिया. 14 बॉल के बाद मिलर ने अगली 24 गेंदों पर 58 रन जड़ दिए. इस दौरान मिलर ने 5 छक्के जमाए. मिलर ने ही विनिंग सिक्स भी लगाया. मिलर को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.
गुजरात ने राजस्थान को 7 विकेट से हराया
मैच में राजस्थान टीम ने टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए 6 विकेट पर 188 रन बनाए थे. जोस बटलर ने 56 बॉल पर 89 और संजू सैमसन ने 26 बॉल पर 47 रनों की पारी खेली. जवाब में गुजरात टीम ने 3 विकेट पर 191 रन बनाते हुए 7 विकेट से यह मैच जीत लिया. डेविड मिलर ने 38 बॉल पर 68 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली. उन्होंने 5 छक्के जमाए.