scorecardresearch
 

David Warner IPL 2022: डेविड वॉर्नर ने निकाली उमरान मलिक की रफ्तार की हवा, एक ओवर में ठोके 21 रन

दिल्ली कैपिटल्स के डेविड वॉर्नर ने गुरुवार को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ धमाकेदार पारी खेली. डेविड वॉर्नर ने अपनी पारी के दौरान उमरान मलिक के एक ही ओवर में 21 रन ठोके.

Advertisement
X
Umran Malik-David Warner (@IPL)
Umran Malik-David Warner (@IPL)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • आईपीएल 2022 में दिल्ली-हैदराबाद का मैच
  • उमरान मलिक ने एक ही ओवर में दिए 21 रन

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 में गुरुवार को हुए दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के मुकाबले में डेविड वॉर्नर का जलवा देखने को मिला. इस मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने पहले बैटिंग की और डेविड वॉर्नर अपने पूरे रंग में दिखे. पूरे टूर्नामेंट में दमदार बॉलिंग करने वाले उमरान मलिक के एक ओवर में डेविड वॉर्नर ने 21 रन बना डाले. 

उमरान मलिक अपनी तेज़ रफ्तार की वजह से सुर्खियों में हैं. लगभग हर मैच में उन्हें तेज़ रफ्तार बॉलिंग करने के लिए अवॉर्ड मिल रहा है. लेकिन गुरुवार को डेविड वॉर्नर उनपर बरस पड़े. दिल्ली कैपिटल्स की पारी के चौथे ओवर में जब सनराइजर्स हैदराबाद के उमरान मलिक बॉलिंग करने आए, तब वॉर्नर ने उनके ओवर में 21 रन बनाए. 

इस ओवर में डेविड वॉर्नर ने 2 चौके और 1 छक्का जमाया, जबकि पहली बॉल पर वाइड के साथ एक चौका आया था. उमरान मलिक का वो ओवर-

•    पहली बॉल- वाइड + 4 रन
•    पहली बॉल- 1 रन (डेविड वॉर्नर)
•    दूसरी बॉल- 1 रन (मिचेल मार्श)
•    तीसरी बॉल- 4 रन (डेविड वॉर्नर)
•    चौथी बॉल- 4 रन (डेविड वॉर्नर)
•    पांचवीं बॉल- 0 रन (डेविड वॉर्नर)
•    छठी बॉल- 6 रन (डेविड वॉर्नर)

Advertisement

इस ओवर के अलावा पारी के आखिरी ओवर में भी उमरान मलिक ने 19 रन लुटवाए. रॉवमैन पॉवेल ने उस ओवर में उमरान मलिक की आग उगलती बॉल पर जमकर प्रहार किया. 

आपको बता दें कि उमरान मलिक लगातार इस पूरे टूर्नामेंट में छाए हुए हैं. वह लगभग हर मैच में 140 से 150 KMPH की रफ्तार से बॉलिंग कर रहे हैं और विरोधियों को झटका दिए हुए हैं. उमरान मलिक अभी तक (4 मई) तक आईपीएल 2022 में 15 विकेट ले चुके हैं और अपनी ओर से सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में दूसरे नंबर पर हैं. 

उमरान मलिक के लिए दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मुकाबला काफी भारी रहा, उन्होंने 4 ओवर में 52 रन दिए. हालांकि, उन्होंने इसी मैच में सीजन की सबसे तेज बॉल भी फेंकी, जिसकी स्पीड 157 KMPH थी. 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement