scorecardresearch
 

IPL 2022: 'ऐसे कैसे DC', गुजरात टाइटंस ने दिल्ली कैपिटल्स को हराने के बाद शेयर किया मीम

IPL 2022 सीजन की नई टीम गुजरात टाइटंस ने शनिवार को दिल्ली कैपिटल्स को 14 रनों से करारी शिकस्त दी है. गुजरात टीम ने यह लगातार अपना दूसरा मैच जीता है...

Advertisement
X
Gujarat Titans Share this Memes
Gujarat Titans Share this Memes
स्टोरी हाइलाइट्स
  • गुजरात टीम ने लगातार अपना दूसरा मैच जीता
  • दिल्ली कैपिटल्स को 14 रनों से करारी शिकस्त दी

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 सीजन में शनिवार को दिल्ली कैपिटल्स (DC) और नई टीम गुजरात टाइटंस (GT) के बीच मैच खेला गया. इसमें दिल्ली टीम को 14 रनों से करारी शिकस्त झेलनी पड़ी. दिल्ली टीम की इस सीजन में दो मैच में यह पहली हार है. जबकि हार्दिक पंड्या की कप्तानी वाली गुजरात टीम की दूसरी जीत है.

Advertisement

इस जीत के बाद अहमदाबाद फ्रेंचाइजी (गुजरात टीम) ने सोशल मीडिया पर एक मीम शेयर करते हुए दिल्ली टीम पर तंज कसा है. गुजरात टीम ने सोशल मीडिया पर बॉलीवुड लीजेंड राजकपूर और एक्ट्रेस वहीदा रहमान का एक फोटो शेयर किया. 

गुजरात की पोस्ट पर फैन्स ने दिए रिएक्शन

गुजरात टाइटंस पोस्ट शेयर करने के साथ ही कैप्शन में लिखा- 'बैटिंग फर्स्ट एंड विनिंग?' इसके साथ ही जो फोटो शेयर किया है, उस पर लिखा- ऐसे कैसे DC. गुजरात टीम के इस पोस्ट पर फैन्स ने भी शानदार रिएक्शन दिए. यूजर्स ने इस मैच को राजनीति से जोड़कर भी देखा. एक यूजर ने कहा- यह मोदी का गुजरात है भाई. एक अन्य यूजर ने लिखा- दिल्ली बड़े सपोर्ट के साथ गुजरात जीतने की कोशिश कर रही, लेकिन नतीजा गुजरात टाइटंस आसानी से जीत गया.

Advertisement

मैच में इस तरह हारी दिल्ली कैपिटल्स टीम

दरअसल, मैच में दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत ने टॉस जीतकर गुजरात टीम को पहले बल्लेबाजी दी थी. ऐसे में गुजरात टीम ने शुभमन गिल के 84 रनों की बदौलत 6 विकेट पर 171 रन बनाए. जवाब में दिल्ली की टीम 9 विकेट पर 157 रन ही बना सकी और मैच गंवा दिया. ऋषभ पंत ने सबसे ज्यादा 43 रन बनाए. 

दिल्ली का अगला मैच लखनऊ से होगा

अब दिल्ली कैपिटल्स का अगला यानी तीसरा मैच लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के खिलाफ मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में होगा. यह मैच 7 अप्रैल को खेला जाएगा. जबकि गुजरात टाइटंस का तीसरा मैच 8 अप्रैल को होगा. यह मुकाबला पंजाब किंग्स के खिलाफ मुंबई के ब्रेबॉर्न स्टेडियम में खेला जाएगा.

 

Advertisement
Advertisement