scorecardresearch
 

DC Vs RCB Playing 11 IPL 2022: ऋषभ पंत की टीम में आया WC जिताने वाला प्लेयर, जानें दिल्ली-बेंगलुरु की प्लेइंग-11

दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम मुंबई के वानखेड़े मैदान में आमने-सामने हैं. दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत ने टॉस जीता है और पहले बॉलिंग चुनी है.

Advertisement
X
Rishabh Pant (@IPL)
Rishabh Pant (@IPL)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • आईपीएल 2022 में दिल्ली-बेंगलुरु का मैच
  • दिल्ली ने टॉस जीता, बेंगलुरु की पहले बैटिंग

DC Vs RCB Playing 11: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 में शनिवार (16 अप्रैल) शाम को दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का मुकाबला हो रहा है. एक तरफ ऋषभ पंत की टीम है, तो दूसरी ओर फाफ डु प्लेसिस कप्तान हैं. 

दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत ने इस मैच में टॉस जीता है और बॉलिंग का फैसला लिया है. दिल्ली ने अपनी टीम में एक बदलाव किया है और ऑस्ट्रेलिया के मिचेल मार्श की टीम में एंट्री हुई है. जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया को टी-20 वर्ल्डकप जिताने में अहम भूमिका निभाई थी और फाइनल में तूफानी पारी खेली थी. 

दिल्ली कैपिटल्स की प्लेइंग-11: पृथ्वी शॉ, डेविड वॉर्नर, मिचेल मार्श, ऋषभ पंत, रॉवमैन पावेल, ललित यादव, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, मुस्तफिजुर रहमान, खलील अहमद

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की प्लेइंग-11: फाफ डु प्लेसिस, अनुज रावत, विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल, शाहबाज़ अहमद, दिनेश कार्तिक, सुयश प्रभुदेसाई, वानिंदु हसारंगा, हर्षल पटेल, जोश हेज़लवुड, मोहम्मद सिराज

बेंगलुरु और दिल्ली के रिकॉर्ड को देखें तो दोनों टीमों के बीच हुए मुकाबलों में बेंगलुरु का पलड़ा भारी रहा है. अभी तक दिल्ली कैपिटल्स ने 10, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 16 मैच जीते हैं. वहीं, पिछले पांच मैच की बात करें तो दिल्ली कैपिटल्स ने 3, बेंगलुरु ने 2 मैच जीते हैं. 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement