scorecardresearch
 

LSG vs DC, IPL 2022: रोमांचक मुकाबले में क्यों हारी दिल्ली? कप्तान ऋषभ पंत ने बताया कहां रह गई कमी

दिल्ली कैपिटल्स को लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ 6 विकेट से करारी हार झेलनी पड़ी है. मैच में दिल्ली ने पहले 3 विकेट पर 149 रन बनाए. लखनऊ टीम ने 4 विकेट गंवाकर 155 रन बनाकर मैच जीता...

Advertisement
X
Rishabh Pant DC Team (@IPL)
Rishabh Pant DC Team (@IPL)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • IPL 2022 में दिल्ली की तीन मैच में दूसरी हार
  • लखनऊ लगातार तीन मैच जीतकर दूसरे नंबर पर

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 सीजन में ऋषभ पंत की कप्तानी वाली दिल्ली कैपिटल्स (DC) टीम ने जीत के साथ शानदार शुरुआत की थी. लेकिन अब यह टीम जीत की पटरी से उतरती नजर आ रही है. उसने पिछले दो मैच लगातार हारे हैं. तीन मैच में एक जीत के साथ दिल्ली टीम पॉइंट टेबल में 7वें नंबर पर है.

Advertisement

दिल्ली कैपिटल्स को अपने तीसरे मैच में गुरुवार को लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के खिलाफ करारी हार झेलनी पड़ी है. मैच में टॉस हारकर दिल्ली टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 3 विकेट पर 149 रन बनाए थे. जवाब में केएल राहुल की कप्तानी वाली लखनऊ टीम ने 4 विकेट गंवाकर 155 रन बनाते हुए मैच अपने नाम कर लिया. मैच काफी रोमांचक था, जो आखिरी ओवर तक चला.

'ऐसी ओस हो तो शिकायत नहीं कर सकते'

मैच के बाद ऋषभ पंत हार की वजह और कमियों को बताया. उन्होंने कहा कि जब ओस इस तरह की होती है, तो आप शिकायत नहीं कर सकते. बैटिंग की बात करें तो इसमें हमने 10-15 रन कम बनाए. आखिर में आवेश खान और जेसन होल्डर ने मैच शानदार तरीके से संभाला था. उन्हें क्रेडिट मिलना चाहिए.

Advertisement

'आखिर में 10-15 रन की कमी महसूस हुई'

ऋषभ पंत ने बताया कि दूसरी पारी शुरू होने से पहले उनकी टीम ने आखिरी ओवर तक लड़ने की बात कही थी. दिल्ली के कप्तान ने कहा कि हम 40वें ओवर की आखिरी बॉल तक 100% देने की बात कर रहे थे (सेकंड इनिंग से पहले). पावरप्ले ठीक था. हमें कोई विकेट नहीं मिला. मिडिल ओवर्स में हमारी स्पिन गेंदबाजी अच्छी रही थी, लेकिन आखिर में 10-15 रन की कमी महसूस हुई. 

जीत के बावजूद लखनऊ को सुधार की जरूरत

वहीं, लखनऊ टीम के कप्तान केएल राहुल का मानना है कि जीत के बावजूद उनकी टीम को कुछ सुधार करने की जरूरत है. मैच के बाद राहुल ने कहा कि मेरा मानना है कि हमने बेहद शानदार काम किया है (गेंदबाजी में). पावरप्ले की बात करें तो यहां हमें अब भी इस पर काम करने की जरूरत है (गेंदबाजी में). हालांकि कई बार ऐसे पावरप्ले भी हो जाते हैं. इन सबके बावजूद हमने चीजों को ठीक से संभाला और बेहतर गेंदबाजी की.

Advertisement
Advertisement