scorecardresearch
 

IPL 2022: ऋषभ पंत की टीम दिल्ली कैपिटल्स ने शेन वॉटसन को बनाया अपना असिस्टेंट कोच

दिल्ली कैपिटल्स ने आईपीएल शुरू होने से ठीक पहले बड़ा ऐलान किया है. ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर शेन वॉटसन टीम के साथ बतौर असिस्टेंट कोच जुड़ेंगे.

Advertisement
X
Shane Watson (File Pic)
Shane Watson (File Pic)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • शेन वॉटसन बने दिल्ली कैपिटल्स के असिस्टेंट कोच
  • राजस्थान, चेन्नई और बेंगलुरु के लिए खेल चुके हैं शेन

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का नया सीजन शुरू होने से पहले टीमों ने अपनी रणनीति बनाना शुरू कर दिया है. दिल्ली कैपिटल्स की ओर से सपोर्टिंग स्टाफ को लेकर ऐलान किया गया है और ऑस्ट्रेलिया के पूर्व ऑलराउंडर शेन वॉटसन को असिस्टेंट कोच नियुक्त किया गया है. 

दिल्ली कैपिटल्स ने मंगलवार को ऐलान किया कि शेन वॉटसन टीम के साथ असिस्टेंट कोट के साथ जुड़ेंगे. टीम में पहले से ही रिकी पोंटिंग (हेड कोच), प्रवीण आमरे (असिस्टेंट कोच), अजित अगारकर (असिस्टेंट कोच), जेम्स होप्स (बॉलिंग कोच) के रूप में साथ हैं. 

Advertisement
Photo: Delhi Capitals


नई जिम्मेदारी पर शेन वॉटसन ने बयान दिया है कि आईपीएल की गिनती दुनिया की सबसे बेहतरीन लीग में होती है. एक खिलाड़ी के तौर पर मेरी यहां शानदार याद रही हैं. दिल्ली के साथ जुड़कर वह रिकी और बाकी सभी लोगों के साथ मिलकर टीम को आगे बढ़ाने की कोशिश करेंगे. 

आपको बता दें कि शेन वॉटसन आईपीएल के शुरुआती सीजन यानी 2008 में राजस्थान रॉयल्स का हिस्सा थे, जिस टीम ने खिताब जीता था. शेन वॉटसन राजस्थान के अलावा चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के साथ भी खेल चुके हैं. वॉटसन सीएसके के साथ भी टूर्नामेंट वाली टीम का हिस्सा रहे हैं. 

शेन वॉटसन का रिकॉर्ड देखें तो उन्हें वाइट बॉल क्रिकेट में बेस्ट ऑलराउंडर में से एक गिना जाता रहा है. दो बार के वर्ल्ड चैम्पियन शेन वॉटसन के नाम 7 हजार से अधिक इंटरनेशनल रन और 200 से अधिक विकेट हैं. आईपीएल में भी उनके नाम 90 से ज्यादा विकेट और 3875 रन दर्ज हैं. 

Advertisement

IPL में दिल्ली कैपिटल्स

•    2008- चौथे स्थान पर
•    2009- तीसरे स्थान पर 
•    2010- 5वें स्थान पर
•    2011- 10वें स्थान पर
•    2012- तीसरे स्थान 
•    2013- 9वें स्थान पर
•    2014- 8वें स्थान पर
•    2015- 7वें स्थान पर
•    2016 -छठे स्थान पर
•    2017- छठे स्थान पर 
•    2018- 8वें स्थान पर
•    2019- तीसरे स्थान पर
•    2020- उपविजेता
•    2021 तीसरे स्थान पर


 

 

Advertisement
Advertisement