दिल्ली कैपिटल्स (DC) और पंजाब किंग्स (PBKS) के बीच 20 अप्रैल को एक-तरफा मुकाबला हुआ. दिल्ली कैपिटल्स ने पहले शानदार बॉलिंग की और फिर धुआंधार बल्लेबाजी कर मैच को नौ विकेट से जीत लिया. मैच के दौरान दिल्ली कैपिटल्स का जलवा कायम रहा, इस बीच टीवी स्क्रीन पर बार-बार एक चेहरा दिखाया जा रहा था जो दिल्ली की टीम का हौसला बढ़ा रहा था.
दिल्ली कैपिटल्स के कैंप में व्हाइट ड्रेस पहने हुए एक महिला को टीम का हौसला बढ़ा रही थीं. ये कोई और नहीं बल्कि दिल्ली कैपिटल्स के को-ऑनर पर्थ जिंदल की वाइफ अनुश्री जिंदल थीं. अनुश्री जिंदल बुधवार को हुए मैच में अपनी टीम का हौसला बढ़ाने के लिए पहुंची हुई थीं.
दिल्ली कैपिटल्स ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अनुश्री जिंदल और परिवार के बाकी सदस्यों की तस्वीर भी साझा की है. दिल्ली कैपिटल्स ने अपने कैप्शन में लिखा है कि हमेशा हमारे पीछे खड़े हैं.
आपको बता दें कि अनुश्री जिंदल, JSW ग्रुप के पर्थ जिंदल की वाइफ हैं. पर्थ जिंदल ही दिल्ली कैपिटल्स टीम के चेयरमैन हैं. अनुश्री जिंदल भी JSW ग्रुप के कुछ सेक्शन को संभालती हैं.
दिल्ली कैपिटल्स की बात करें तो टीम इस वक्त कोरोना से जूझ रही है. दिल्ली कैपिटल्स के कैंप में कोरोना के 6 मामले आ चुके हैं, ऐसे में टीम ने मुश्किल वक्त में भी पंजाब किंग्स के खिलाफ धमाकेदार जीत हासिल की. पर्थ जिंदल ने इस जीत पर अपनी टीम की तारीफ की.
पर्थ जिंदल ने ट्वीट किया कि पर्थ जिंदल ने ट्वीट कर लिखा कि सोचिए कि चार दिन एक कमरे में बैठे रहें और पता लगे कि जिसके साथ आप डिनर कर रहे हों वही कोरोना पॉजिटिव हो गया. ऐसे में फिर आपसे कहा जाए कि आप जाइए और मैच खेलिए, यह कितना मुश्किल होगा. इस सबके बीच हमारी टीम ने जिस तरह से बेहतरीन खेल दिखाया और जीत हासिल की, वह काबिल-ए-तारीफ है.