scorecardresearch
 

Dewald Brevis IPL 2022: ‘बेबी ABD’ डेवाल्ड ब्रेविस ने मचाई तबाही, एक ही ओवर में बना डाले 29 रन, मारे लगातार 4 छक्के

मुंबई इंडियंस के डेवाल्ड ब्रेविस ने बुधवार को पंजाब किंग्स के खिलाफ कमाल कर दिया. उन्होंने राहुल चाहर के एक ओवर में लगातार चार छक्के जड़ दिए और मैच के रुख को बदल दिया.

Advertisement
X
Dewald Brevis (@IPL)
Dewald Brevis (@IPL)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • मुंबई इंडियंस और पंजाब किंग्स का मुकाबला
  • डेवाल्ड ब्रेविस ने 25 बॉल में 49 रन बनाए

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 में बुधवार को बेबी एबीडी यानी डेवाल्ड ब्रेविस (Dewald Brevis) की तबाही देखने को मिली. पंजाब किंग्स (PBKS) द्वारा दिए गए 199 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी मुंबई इंडियंस (MI) की शुरुआत बेहतर नहीं हुई. लेकिन इसके बाद जब डेवाल्ड ब्रेविस क्रीज़ पर आए तो उन्होंने कमाल कर दिया और एक ही ओवर में 29 रन बना डाले. 

मुंबई इंडियंस की पारी के 9वें ओवर में जब पंजाब की ओर से राहुल चाहर बॉलिंग करने आए, तब उनके साथ कुछ ऐसा हुआ कि वह चाहेंगे कभी भी ना हो. डेवाल्ड ब्रेविस ने लगातार पांच बॉल पर बाउंड्री मारी, इनमें से पहला चौका और बाकी चार छक्के थे. राहुल चाहर के इस ओवर में 29 रन बने. 

राहुल चाहर का वो ओवर- 29 रन (Dewald Brevis Vs Rahul Chahar)
•    8.1 ओवर- 1 रन, तिलक वर्मा
•    8.2 ओवर- 4 रन, डेवाल्ड ब्रेविस
•    8.3 ओवर- 6 रन, डेवाल्ड ब्रेविस
•    8.4 ओवर- 6 रन, डेवाल्ड ब्रेविस
•    8.5 ओवर- 6 रन, डेवाल्ड ब्रेविस
•    8.6 ओवर- 6 रन, डेवाल्ड ब्रेविस

Advertisement

डेवाल्ड ब्रेविस ने अपनी पारी में 25 बॉल खेलीं और 49 रन बना दिए. इस धमाकेदार पारी में डेवाल्ड ने 4 चौके और 5 छक्के लगाए. हालांकि, वह अपनी पहली आईपीएल फिफ्टी को पूरा करने से चूक गए. लेकिन अपनी टीम को एक बेहतरीन मोमेंटम ज़रूर दे गए. 

बता दें कि सिर्फ 18 साल के डेवाल्ड ब्रेविस को मुंबई इंडियंस ने 3 करोड़ रुपये में खरीदा था. डेवाल्ड ब्रेविस ने हाल ही में खेले गए अंडर-19 वर्ल्डकप में ज़बरदस्त बैटिंग की थी, जिसके बाद पूरी दुनिया का ध्यान उनकी तरफ गया. उनका बल्लेबाजी स्टांस, खेलने का तरीका और पावर हिटिंग एबी डिविलियर्स से मिलती है, यही वजह है कि उन्हें 'बेबी एबीडी' कहा जाता है. 

मुंबई इंडियंस के लिए ये मैच जीतना काफी जरूरी था, क्योंकि इससे पहले टीम लगातार चार मैच गंवा चुकी थी. मुंबई इंडियंस को लेकिन लगातार झटके लगे और सिर्फ 32 के स्कोर पर ही दो विकेट गिर गए. कप्तान रोहित शर्मा सिर्फ 28, ईशान किशन 3 रन बनाकर ही आउट हुए. 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement