scorecardresearch
 

Virat Kohli IPL 2022: श्रीलंकाई प्लेयर को विराट कोहली से मिला स्पेशल गिफ्ट, लिखा इमोशनल मैसेज

श्रीलंकाई खिलाड़ी धनंजय डी सिल्वा को विराट कोहली से एक स्पेशल गिफ्ट मिला है. इसकी तस्वीर उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर साझा की है, साथ ही एक मैसेज भी लिखा है.

Advertisement
X
Dhananjaya de Silva-Virat Kohli
Dhananjaya de Silva-Virat Kohli
स्टोरी हाइलाइट्स
  • विराट कोहली ने गिफ्ट में दी अपनी टेस्ट जर्सी
  • धनंजय डी सिल्वा ने शेयर की तस्वीर

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) की गिनती मौजूदा वक्त के सबसे बेस्ट क्रिकेटर्स में होती है. विराट कोहली रन मशीन हैं, उनके नाम कई रिकॉर्ड्स हैं. यही वजह है कि हर क्रिकेटर उनसे प्रेरणा लेता है, फिर चाहे भारत का प्लेयर हो या किसी दूसरे देश का. 

श्रीलंका के खिलाड़ी धनंजय डी सिल्वा भी विराट कोहली के फैन हैं. और खास बात यह है कि उन्हें किंग कोहली से एक स्पेशल गिफ्ट मिला है. धनंजय डी सिल्वा ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें विराट कोहली की टेस्ट टी-शर्ट है, उसपर धनंजय डी सिल्वा के लिए साइन किए हुए हैं. 

धनंजय डी सिल्वा ने पोस्ट में लिखा है कि आप जो भी कर रहे हो, उसे पूरा करने में कभी भी पीछे मत हटो. जहां पर प्यार है, वहां पर ही प्रेरणा है. मुझे नहीं लगता है कि आप तब गलत हो सकते हो. इस गिफ्ट के लिए बहुत शुक्रिया, विराट कोहली. 

Advertisement


धनंजय डी सिल्वा आगे लिखा कि आप क्रिकेट के बेहतरीन एम्बेसडर हो. ऐसे ही कई पीढ़ियों को प्रेरणा देते रहिए. धनंजय डी सिल्वा का पोस्ट इंस्टाग्राम पर वायरल हो रहा है. 

आपको बता दें कि धनंजय डी सिल्वा श्रीलंका के स्टार खिलाड़ी हैं, जिन्होंने अपने देश के लिए 40 टेस्ट खेले हैं. 40 टेस्ट में धनंजय डी सिल्वा के नाम 2517 रन और 29 विकेट दर्ज हैं. जबकि 56 वनडे मैच में 1199 रन और 28 विकेट भी हैं. 

अगर विराट कोहली की बात करें तो वह अभी आईपीएल 2022 में हिस्सा ले रहे हैं और अपनी टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के साथ हैं. विराट कोहली का बल्ला अभी भी उनसे रुठा हुआ है और बड़े स्कोर का इंतज़ार बरकरार है.  

 

Advertisement
Advertisement