इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में रविवार को खेले गए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) के मुकाबले में जबरदस्त बल्लेबाजी देखने को मिली. आरसीबी के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने धमाकेदार पारी खेल अपनी टीम को जबरदस्त शुरुआत दिलवाई तो आखिर में दिनेश कार्तिक ने तूफान ला दिया.
दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने आखिर में आकर सिर्फ 14 बॉल में 32 रन बनाए. कार्तिक ने अपनी इस छोटी-सी पारी में 3 चौके और 3 छक्के जड़े. दिनेश कार्तिक अपनी पारी में 228 के स्ट्राइक रेट से रन बरसाए. दिनेश कार्तिक ने विराट कोहली के साथ मिलकर 17 बॉल में 37 रनों की जबरदस्त पारी खेली.
THIS IS A @DineshKarthik APPRECIATION POST. 🔥🤩#PlayBold #WeAreChallengers #IPL2022 #Mission2022 #RCB #ನಮ್ಮRCB #PBKSvRCB pic.twitter.com/CmeC08UGpR
— Royal Challengers Bangalore (@RCBTweets) March 27, 2022
अगर कप्तान फाफ डु प्लेसिस (Faf Du Plessis) की बात करें तो उन्होंने 57 बॉल में 88 रन बनाए. अपनी पारी में फाफ ने 3 चौके, 7 छक्के जमाए. खास बात यह है कि एक वक्त पर फाफ ने ज्यादा बॉल खेलीं थीं और रन काफी कम थे. लेकिन बाद में उन्होंने अपना गियर ऐसा बदला कि बाउंड्री की बरसात ही कर दी.
किंग कोहली का बल्ला भी चला, आखिरी 10 ओवर में RCB का धमाल
फाफ-कार्तिक के अलावा आरसीबी की तरफ से किंग विराट कोहली ने भी बढ़िया पारी खेली और लय में आते दिखे. विराट कोहली ने सिर्फ 29 बॉल में 41 रन बनाए और अपनी पारी में 3 चौके, 2 छक्के जमाए. तीनों की दमदार पारी के दमपर आरसीबी ने 205 का स्कोर बनाया, जो इस सीजन का पहला 200+ स्कोर है.
बेंगलुरु ने आखिर के दस ओवर में किस तरह बल्लेबाजी की, इसका अंदाज़ा इसी बात से लगाया जा सकता है कि शुरुआत के दस ओवर के बाद आरसीबी का स्कोर 92/1 था, लेकिन 20 ओवर के बाद ये स्कोर 205 पहुंच गया. यानी आखिरी 10 ओवर में आरसीबी ने 113 रन बना डाले.