scorecardresearch
 

Dinesh Karthik IPL 2022: दिनेश कार्तिक का तूफान, पारी में उड़ाए 5 छक्के, मुस्तफिजुर के एक ही ओवर में बना डाले 28 रन

दिनेश कार्तिक आईपीएल 2022 में अपनी प्राइम फॉर्म में चल रहे हैं. दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ हुए मैच में भी कार्तिक ने 66 रनों की तूफानी पारी खेली और अपनी टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाया.

Advertisement
X
Dinesh karthik (iplt20.com)
Dinesh karthik (iplt20.com)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • दिनेश कार्तिक ने खेली 66 रनों की पारी
  • दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ जमकर बरसे

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 में शनिवार (16 अप्रैल) को हुए मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के दिनेश कार्तिक (DK) का फिर धमाल देखने को मिला. दिल्ली कैपिटल्स (DC) के खिलाफ दिनेश कार्तिक ने सिर्फ 34 बॉल में 66 रनों की पारी खेली और अपनी टीम को एक बड़े स्कोर तक पहुंचाया.

Advertisement

इस सीजन में दिनेश कार्तिक सबसे बेहतरीन फिनिशनर बनकर उभरे हैं, जिन्होंने लगभग हर मैच में अपनी टीम की नैया बचाई है. दिल्ली के खिलाफ हुए मैच में भी जब टॉप ऑर्डर के बल्लेबाज पवेलियन वापस लौटे तब दिनेश ने तूफानी पारी खेली बेंगलुरु को बढ़त दिला दी. 

दिनेश कार्तिक ने अपनी 66 रनों की पारी में कुल 34 बॉल खेलीं. इनमें 5 छक्के और 5 ही चौके शामिल थे. दिनेश कार्तिक ने 194.11 यानी लगभग 200 के स्ट्राइक रेट से ही रन बरसाए. कार्तिक की पारी में सबसे खास रहा जब उन्होंने मुस्तफिजुर रहमान के एक ही ओवर में 28 रन बना दिए. 

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की पारी के 18वें ओवर में दिल्ली की ओर से मुस्तफिजूर रहमान बॉलिंग करने आए. तब दिनेश कार्तिक उनपर ऐसा टूट पड़े कि सिर्फ बाउंड्री की ही बरसात कर दी. 

Advertisement

दिनेश कार्तिक बनाम मुस्तफिजुर रहमान 
•    18.1 ओवर- 4 रन
•    18.2 ओवर- 4 रन
•    18.3 ओवर- 4 रन
•    18.4 ओवर- 6 रन
•    18.5 ओवर- 6 रन
•    18.6 ओवर- 4 रन

अगर इस सीजन की बात करें तो दिनेश कार्तिक अपनी प्राइम फॉर्म में चल रहे हैं. अभी तक इस आईपीएल में दिनेश कार्तिक के बल्ले से 66*, 34, 7*, 44*, 14*, 32* रन बनाए हैं. दिनेश कार्तिक अभी तक इस सीजन में अपनी टीम से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं, उन्होंने अभी तक 197 रन बनाए हैं.  

 

 

Advertisement
Advertisement