इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 सीजन में आज (27 मई) रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) को अपना क्वालिफायर-2 मुकाबला खेलना है. यह मैच राजस्थान रॉयल्स (RR) के खिलाफा अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा. यह मुकाबला जीतने वाली टीम फाइनल में गुजरात टाइटन्स (GT) से भिड़ेगी.
इस अहम मुकाबले से पहले आरसीबी टीम के स्टार विकेटकीपर बैटर दिनेश कार्तिक को फटकार लगी है. IPL ने दिनेश कार्तिक को आचार संहिता के उल्लंघन का दोषी पाया है. इसी के चक्कर में आईपीएल ने कार्तिक को फटकार लगाई है. हालांकि इसको लेकर कोई कारण नहीं बताया गया.
एलिमिनेटर मैच में कार्तिक को दोषी पाया गया
दिनेश कार्तिक ने पिछला मैच कोलकाता के ईडन गार्डन्स में आईपीएल का एलिमिनेटर खेला था. इस मैच में कार्तिक ने लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ 23 बॉल पर 37 रनों की अहम पारी खेली थी. साथ ही रजत पाटीदार के साथ 41 बॉल पर 92 रनों की नाबाद पार्टनरशिप भी की थी. इसी मैच के लिए दिनेश कार्तिक को आचार संहिता के उल्लंघन का दोषी पाया गया.
आईपीएल ने अपने बयान में कोई कारण नहीं बताया
आईपीएल ने अपने बयान में कहा, 'दिनेश कार्तिक को IPL कोड ऑफ कंडक्ट के आर्टिकल 2.3 के तहत लेवल-1 का दोषी पाया गया है. उन्होंने इसे स्वीकार भी कर लिया है.' IPL ने अपने बयान में कोई कारण नहीं बताया है, जिसके तहत दिनेश कार्तिक को दोषी पाया गया. एलिमिनेटर मैच में आरसीबी ने लखनऊ टीम को 14 रनों से हराकर क्वालिफायर-2 के लिए क्वालिफाई किया था.
कार्तिक ने अब तक 64.80 की शानदार औसत से 324 रन
दिनेश कार्तिक ने अब तक इस सीजन में 15 मैच खेले, जिसमें 64.80 की शानदार औसत से 324 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने एक फिफ्टी भी जमाई है. दिनेश कार्तिक अपनी टीम के लिए बेस्ट फिनिशर की भूमिका निभा रहे हैं. इस सीजन में दिनेश ने अब तक 22 छक्के और 27 चौके जमाए हैं.