scorecardresearch
 

Dinesh Karthik IPL 2022: विराट कोहली ने लिया फिनिशर दिनेश कार्तिक का इंटरव्यू, बोले- 'टीम इंडिया को T-20 WC जिताना चाहता हूं'

दिनेश कार्तिक ने शनिवार को 34 बॉल पर नाबाद 66 रन की पारी खेलकर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच जिताया है. उन्हें प्लेयर ऑफ मैच चुना गया...

Advertisement
X
Virat Kohli and Dinesh Karthik (@IPL)
Virat Kohli and Dinesh Karthik (@IPL)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • IPL 2022 में बेंगलुरु ने दिल्ली को हराया
  • दिनेश कार्तिक प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 सीजन में विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने शानदार वापसी की है. उन्होंने अब तक अपने बल्ले से जो आतिशी पारियां खेली हैं, उसके मुरीद फैन्स ही नहीं, बल्कि दिग्गज प्लेयर भी हो गए हैं. 

Advertisement

कार्तिक ने शनिवार को 34 बॉल पर नाबाद 66 रन की पारी खेलकर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) को भी जिताया है. आरसीबी ने दिल्ली कैपिटल्स (DC) के खिलाफ 16 रन से मैच जीता. इसमें दिनेश कार्तिक प्लेयर ऑफ द मैच रहे. मुकाबले के बाद विराट कोहली ने कार्तिक का इंटरव्यू लिया, जिसमें विकेटकीपर ने अपनी दिली ख्वाहिश को जगजाहिर किया.

भारतीय टीम ने काफी समय से ICC खिताब नहीं जीता

कोहली के एक सवाल के जवाब में दिनेश कार्तिक ने कहा कि मेरा लॉन्ग टाइम विजन टीम इंडिया के लिए फिर से खेलना है. मुझे पता है कि इसी साल टी20 वर्ल्ड कप भी होना है. मैं भी इस वर्ल्ड कप का हिस्सा होना चाहता हूं और अपनी टीम इंडिया को खिताब जिताना चाहता हूं. काफी समय हो गया है, जब भारतीय टीम ने कोई बड़ा टूर्नामेंट (ICC) नहीं जीता है.

Advertisement

36 साल के कार्तिक ने कहा कि मैं वह व्यक्ति बनना चाहता हूं, जो टीम इंडिया को यह खिताब जिताए. इसके लिए आपको काफी सचेत रहने की जरूरत है. आप कोशिश करें वो खिलाड़ी बनने की, जिसके बारे में लोग कहें कि अरे वह व्यक्ति कुछ स्पेशल कर रहा है.

'बढ़ती उम्र में फिट रहने की भी पूरी कोशिश करता हूं'

कार्तिक ने कहा कि मैं हर रोज इसी इरादे से प्रैक्टिस करता हूं कि कुछ अलग और स्पेशल कर सकूं. इसका क्रेडिट मेरे कोच को जाता है, जिन्होंने मुझे खुद से भी बेस्ट बनाने के लिए काफी कोशिश की हैं. जैसे-जैसे आपकी उम्र बढ़ती है, वैसे-वैसे आपको फिट रहना बेहद जरूरी हो जाता है. इसको लेकर भी मैं अपना बेस्ट देने की कोशिश करता हूं.

 

Advertisement
Advertisement