scorecardresearch
 

Dwayne Bravo to Yuvraj Singh: 'युवराज को डाली एक बॉल ने जिंदगी बदल दी', ड्वेन ब्रावो ने बताया 16 साल पुराना किस्सा

ड्वेन ब्रावो ने कहा कि जिस बॉल पर मैंने युवराज सिंह को क्लीन बोल्ड किया, उसे देखकर ही वर्ल्ड क्रिकेट ने यह जाना कि मेरे पास बॉलिंग में काफी वैरायटी है. उसी के बाद मेरा करियर बदला...

Advertisement
X
Dwayne Bravo to Yuvraj Singh (File Photo)
Dwayne Bravo to Yuvraj Singh (File Photo)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • ड्वेन ब्रावो ने खोला 2006 भारत सीरीज का राज
  • युवराज को बोल्ड करके मेरा करियर बदल गया

IPL 2022 सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के लिए खेलने वाले स्टार प्लेयर ड्वेन ब्रावो ने 16 साल पुराना अपने जीवन का एक बड़ा खुलासा किया है. वेस्टइंडीज के स्टार ऑलराउंडर ब्रावो ने कहा कि उन्होंने 2006 में एक वनडे मैच में युवराज सिंह को एक शानदार बॉल डाली थी. इस बॉल ने ब्रावो की जिंदगी ही बदल दी.

Advertisement

दरअसल, टीम इंडिया 2006 में वेस्टइंडीज दौरे पर गई थी. उस दौरे पर दोनों टीम के बीच 5 वनडे और 4 टेस्ट की सीरीज खेली गई थी. उस समय टीम इंडिया ने टेस्ट सीरीज में 1-0 से जीत दर्ज की थी, जबकि वनडे सीरीज में 1-4 से हार मिली थी.

तीन बॉल पर 2 रन नहीं बना सके थे युवराज

ब्रावो ने जिस वाकये का जिक्र किया है, वह सीरीज के दूसरे वनडे का है. पहला मैच जीतने के बाद दूसरे वनडे में टीम इंडिया को करीबी हार झेलनी पड़ी थी. इस मैच में टीम इंडिया को 199 रन का टारगेट मिला था. इसमें आखिरी में टीम इंडिया को 5 बॉल पर जीत के लिए 9 रन चाहिए थे और आखिरी विकेट बाकी था. क्रीज पर युवराज सिंह थे और बॉलिंग ड्वेन ब्रावो के हाथ में थी. युवी ने ब्रावो की बॉल पर लगातार दो चौके जमाए.

Advertisement

इस तरह आखिरी 3 बॉल पर टीम इंडिया को जीत के लिए सिर्फ 2 रन चाहिए थे और क्रीज पर युवराज सिंह थे. ब्रावो ने अगली बॉल पर युवराज सिंह को क्लीन बोल्ड कर दिया. इस तरह वेस्टइंडीज ने यह मैच एक रन से अपने नाम कर लिया था.

Dwayne Bravo to Yuvraj Singh

युवराज वाली एक बॉल ने मेरी लाइफ बदल दी

ड्वेन ब्रावो ने इंडियन एक्सप्रेस से कहा कि जिस बॉल पर मैंने युवराज सिंह को क्लीन बोल्ड किया, उसे देखकर ही वर्ल्ड क्रिकेट ने यह जाना कि मेरे पास बॉलिंग में काफी वैरायटी है. इसी एक बॉल की वजह से मेरा टी20 करियर भी बदल गया. ब्रावो ने कहा कि तब मैंने सच में यह नहीं सोचा था कि किस तरह की बॉल डाली जाए. रनअप पर पहुंचने के बाद भी मुझे यह क्लियर नहीं था.

ब्रावो ने कहा कि रनअप के बाद अंपायर के पास पहुंचने से ठीक पहले मैंने तय किया था कि मैं डिपर बॉल डालूंगा. अब तक कई लोगों ने मुझसे मेरी एक फेवरेट बॉल के बारे में पूछा है, मैंने सभी से यही युवराज वाली बॉल का जिक्र किया, क्योंकि इसी बॉल ने मेरी लाइफ बदल दी.

 

Advertisement
Advertisement