पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली का फॉर्म इस समय बेहद खराब चल रहा है. इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 सीजन में कोहली तीन बार 'गोल्डन डक' पर आउट हो चुके हैं. शुक्रवार को भी पंजाब किंग्स (PBKS) के खिलाफ अच्छी शुरुआत के बावजूद 20 रन ही बना पाए.
इस मैच में कोहली की टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) को 54 रनों से शिकस्त झेलनी पड़ी. मैच के बाद कोहली लेकर आरसीबी टीम के कप्तान फाफ डु प्लेसिस का बड़ा बयान आया है. उन्होंने कहा कि कोहली अब हर उस तरीके से आउट हो रहे हैं, जिस तरह से क्रिकेट में आउट हुआ जा सकता है.
यह खेल आप पर और भी दबाव बनाता है
डु प्लेसिस के बयान से साफ पता चलता है कि कोहली का आत्मविश्वास अब काफी हद तक लड़खड़ा गया है. वह किसी भी शॉर्ट को पूरे आत्मविश्वास के साथ नहीं मार पा रहे हैं. मैच हारने के बाद डु प्लेसिस ने कहा, 'हर एक वह तरीका, जिससे आप क्रिकेट में आउट हो सकते हैं, वह सब उसके (कोहली) साथ हो रहा है. यह खेल इसी तरह से अपना काम करता है. आप जब भी थोड़े बहुत दबाव में होते हैं, तब यह खेल आप पर और ज्यादा दबाव बनाता है.'
आपके हाथ में सिर्फ कड़ी मेहनत करना है
RCB कप्तान ने कहा, 'आपके हाथ में सिर्फ इतना है कि आप कड़ी मेहनत करना जारी रख सकते हैं. माइंड को सकारात्मक बनाए रखें और अच्छा एटिट्यूड रखें. मैच में कोहली ने कुछ शानदार शॉट भी खेले और वह लय भी नजर आ रहे थे. मुझे लगता है कि वह इन हालात को ठीक से नियंत्रित कर रहे हैं. हम सभी के करियर में ऐसे बुरे दौर आते हैं, जो काफी मुश्किल होते हैं. हालांकि वह इन चीजों को काफी अच्छे से संभाल रहे हैं.'
पंजाब ने बेंगलुरु को 54 रनों से शिकस्त दी
मैच में पंजाब टीम ने टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए 9 विकेट पर 209 रन बनाए थे. जॉनी बेयरस्टो ने 29 बॉल पर ताबड़तोड़ तरीके से 66 रनों की पारी खेली. बीच में लियाम लिविंगस्टोन ने 42 बॉल पर 70 रन जड़े. इस पारी के लिए बेयरस्टो को प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया. जवाब में बेंगलुरु टीम 9 विकेट पर 155 रन ही बना सकी और 54 रन से मैच गंवा दिया. ग्लेन मैक्सवेल ने 35 और रजत पाटिदार ने 26 रन बनाए. कप्तान फाफ डु प्लेसिस और विराट कोहली समेत बाकी सभी प्लेयर फ्लॉप ही साबित हुए.