scorecardresearch
 

IPL 2022: गौतम गंभीर की केएल राहुल को 'वॉर्निंग', बोले- भारत का कप्तान बनने की कोई गारंटी नहीं...

लखनऊ सुपर जायंट्स के मेंटर गौतम गंभीर ने केएल राहुल की कप्तानी पर कमेंट किया है. उन्होंने कहा है कि राहुल टीम को लीड करेंगे, साथ ही उनपर बतौर बल्लेबाज भी अहम ज़िम्मेदारी होगी.

Advertisement
X
Gautam Gambhir, KL Rahul (File)
Gautam Gambhir, KL Rahul (File)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • लखनऊ का पहला मैच 28 मार्च को खेला जाएगा
  • केएल राहुल हैं लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में पहली बार हिस्सा ले रही लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) पर सभी की निगाहें हैं. लखनऊ आईपीएल की सबसे महंगी टीम है. केएल राहुल की अगुवाई वाली इस टीम के मेंटर गौतम गंभीर हैं, जिन्होंने आईपीएल शुरू होने से पहले ही अपने कप्तान को लेकर बड़ा बयान दिया है.  

गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने समाचार एजेंसी पीटीआई को दिए एक इंटरव्यू में कहा, ‘केएल राहुल एक लीडर के तौर पर टीम को मैदान के अंदर और बाहर लीड करेंगे. हमारे लिए केएल राहुल एक बल्लेबाज के तौर पर जरूरी हैं, जो कप्तानी भी करते हैं. एक कप्तान नहीं, जो बल्लेबाजी भी कर लेता है.’

लखनऊ टीम के मेंटर ने कहा कि एक कप्तान को रिस्क लेना सीखना चाहिए. केएल राहुल को भी कैलकुलेटेड रिस्क लेने चाहिए, क्योंकि क्विंटन डी कॉक हमारे लिए विकेटकीपिंग करेंगे ऐसे में राहुल फ्री रहेंगे. 

Advertisement

नेशनल टीम और आईपीएल पर क्या बोले गंभीर?

गौतम गंभीर ने कहा कि आपको कभी भी नेशनल टीम को नज़र में रखते हुए आईपीएल नहीं खेलना चाहिए. आप यहां एक लीडर के तौर पर आगे बढ़ सकते हैं, लेकिन इसकी कोई गारंटी नहीं है कि आईपीएल आपको भारत का कप्तान बना देगा. 

गौरतलब है कि केएल राहुल को टीम इंडिया का भविष्य का लीडर माना जा रहा है. यही कारण है कि उनकी कप्तानी पर हर किसी की निगाहें हैं. हाल ही में उन्होंने साउथ अफ्रीका दौरे में एक टेस्ट और तीन वनडे में कप्तानी की थी, जिसमें भारत की हार हुई थी. 

अगर आईपीएल में लखनऊ टीम की बात करें तो पहला मैच गुजरात टाइटन्स के खिलाफ 28 मार्च को खेला जाएगा. वॉनखेड़े स्टेडियम में दोनों टीमें आमने-सामने होंगी. लखनऊ सुपर जायंट्स को आईपीएल शुरू होने से पहले ही झटका लगा था, इंग्लैंड के मार्क वुड चोट की वजह से टूर्नामेंट से बाहर हुए हैं. 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement