scorecardresearch
 

Glenn Maxwell and Vini Raman: ग्लेन मैक्सवेल ने नाचते हुए विनी रमन को पहनाई वरमाला, देखें मज़ेदार वीडियो

मैक्सवेल को आईपीएल मेगा नीलामी से पहले उनकी फ्रेंचाइजी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने रिटेन किया था. शादी के चलते मैक्सवेल आईपीएल का पहला मैच नहीं खेल पाए.

Advertisement
X
Maxwell-Vini (instagram)
Maxwell-Vini (instagram)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • मैक्सवेल की तमिल रीति-रिवाज से शादी
  • शादी का वीडियो वायरल

ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल ने विनी रमन के साथ 27 मार्च (रविवार) को तमिल रीति रिवाज से शादी कर ली है. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के लिए आईपीएल खेलने वाले मैक्सवेल भारतीय मूल की विनी को साल 2017 से ही डेट कर रहे थे. हालांकि, दोनों ने कुछ दिन पहले ही शादी की थी, लेकिन इस बार तमिल रीति रिवाज से शादी की है.

Advertisement

अब सोशल मीडिया पर ग्लेन मैक्सवेल और विनी रमन की शादी का एक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि ग्लेन मैक्सवेल अपनी वाइफ विनी रमन को वरमाला पहनाते हुए डांस कर रहे हैं.

विनी रमन तमिल परिवार से ताल्लुक रखती हैं, यही कारण है कि शादी तमिल परंपराओं के साथ हुई है. कुछ दिनों पहले तमिल भाषा में दोनों की शादी का विजिटिंग कार्ड भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था.‌ विनी रमन के इंस्टाग्राम प्रोफाइल के मुताबिक वह पेशे से फार्मासिस्ट हैं.

मैक्सवेल को आईपीएल मेगा नीलामी से पहले उनकी फ्रेंचाइजी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने रिटेन किया था. मैक्सवेल के अलावा फ्रेंचाइजी ने पूर्व कप्तान विराट कोहली और तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को भी बरकरार था.

आईपीएल 2022 के लिए ग्लेन मैक्सवेल को कप्तान बनाए जाने की चर्चाएं थीं, लेकिन फ्रेंचाइजी ने  फाफ डु प्लेसिस को टीम का कप्तान बनाया था. ऐसे में मैक्सवेल इस अफ्रीकी खिलाड़ी की कप्तानी में खेलते हुए दिखाई देंगे. हालांकि, 27 मार्च को शादी के चलते मैक्सवेल आईपीएल का पहला मैच नहीं खेल पाए.

Advertisement


 

Advertisement
Advertisement