scorecardresearch
 

Glenn Maxwell-Virat Kohli: ‘मैं तुम्हारे साथ बैटिंग नहीं कर सकता’, विराट कोहली से बोले ग्लेन मैक्सवेल

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के ग्लेन मैक्सवेल चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ रनआउट हो गए थे. क्रीज पर विराट कोहली के साथ हुए कन्फ्यूजन के चक्कर में ग्लेन मैक्सवेल का विकेट गिरा था, अब उन्होंने इसपर बयान भी दिया है.

Advertisement
X
Virat Kohli-Glenn Maxwell (IPL)
Virat Kohli-Glenn Maxwell (IPL)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • सीएसके के खिलाफ रनआउट हुए ग्लेन मैक्सवेल
  • कोहली के साथ पिच पर हुआ था कन्फ्यूजन

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 में बुधवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को मात दी. आरसीबी के स्टार बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल इस मैच में कोई कमाल नहीं कर पाए और सिर्फ 3 रन पर आउट हो गए. ग्लेन मैक्सवेल क्रीज़ पर विराट कोहली के साथ हुए कन्फ्यूजन की वजह से रनआउट हुए हुए थे, मैच खत्म होने के बाद मैक्सवेल ने मज़े में कहा कि वह कोहली के साथ बैटिंग नहीं कर सकते.  

Advertisement

मैच खत्म होने के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम जब जश्न मना रही थी. उस वक्त ड्रेसिंग रूम में विराट कोहली ने ग्लेन मैक्सवेल के बॉलिंग स्पेल की तारीफ की. इस बीच ग्लेन मैक्सवेल ने भी मजे लिए और कहा कि मैं तुम्हारे साथ बैटिंग ही नहीं कर सकता. 



ग्लेन मैक्सवेल ने कहा, ‘मैं तुम्हारे साथ बैटिंग नहीं कर सकता, तुम बहुत तेज़ दौड़ते हो. तुम एक और दो रन लेते हो, लेकिन मैं वो नहीं करता.’ ग्लेन मैक्सवेल जब ऐसा बोल रहे थे, तब विराट कोहली इधर-उधर देखने लगे. 

आपको बता दें कि चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ जब रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की बैटिंग चल रही थी. उस वक्त नौवें ओवर में रवींद्र जडेजा की बॉल पर विराट कोहली ने शॉट खेला और दौड़ पड़े. बॉल फील्डर के करीब गई और सीधी एमएस धोनी की ओर थ्रो कर दी. इस बीच ग्लेन मैक्सवेल भी रन के लिए दौड़ पड़े थे लेकिन वह वक्त पर पहुंच नहीं पाए. 

ग्लेन मैक्सवेल 3 रन पर ही रनआउट हो गए. हालांकि, उन्होंने बॉलिंग में सारी कसर पूरी की और चार ओवर में 22 रन देकर 2 विकेट लिए. ग्लेन मैक्सवेल ने रॉबिन उथप्पा और अंबति रायडू का विकेट लेकर चेन्नई सुपर किंग्स के मिडिल ऑर्डर की कमर तोड़ दी. 

Advertisement


 

 

Advertisement
Advertisement