इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 में 17 अप्रैल की शाम गुजरात टाइटन्स और चेन्नई सुपर किंग्स का मुकाबला है. दोनों टीमें पहली बार एक-दूसरे के आमने सामने हैं. गुजरात टाइटन्स ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग का फैसला लिया है.
गुजरात टाइटन्स की कप्तानी राशिद खान कर रहे हैं. रेगुलर कप्तान हार्दिक पंड्या को हल्का दर्द है, ऐसे में उन्होंने आराम का फैसला लिया है. पिछले मैच में भी हार्दिक पंड्या चोट के चलते अपना ओवर पूरा नहीं कर पाए थे.
खास बात ये भी है कि गुजरात के लिए इस मैच में ऋद्धिमान साहा डेब्यू करने जा रहे हैं. गुजरात ने अपनी टीम में ऋद्धिमान साहा और अलजारी जोसेफ को जगह दी है.
चेन्नई सुपर किंग्स की प्लेइंग-11: रॉबिन उथप्पा, ऋतुराज गायकवाड़, मोइन अली, अंबति रायडू, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी, ड्वेन ब्रावो, क्रिस जॉर्डन, महीश तिक्षाणा, मुकेश चौधरी
गुजरात टाइटन्स की प्लेइंग-11: ऋद्धिमान साहा, शुभमन गिल, विजय शंकर, डेविड मिलर, अभिनव मनोहर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, अलजारी जोसेफ, लॉकी फर्ग्युसन, यश दयाल, मोहम्मद शमी