GT Vs RR IPL 2022: हार्दिक पंड्या की अगुवाई वाली गुजरात टाइटन्स (GT) इंडियन प्रीमियर लीग 2022 (IPL 2022) के फाइनल में पहुंच गई है. पहली बार आईपीएल खेलने वाली गुजरात टाइटन्स (GT) फाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बनी है. क्वालिफायर-1 में राजस्थान रॉयल्स (RR) को 7 विकेट से मात दी है और अपनी सीट को पक्का किया. आखिरी ओवर में डेविड मिलर ने लगातार 3 छक्के जड़े और अपनी टीम को जिता दिया.
आखिरी ओवर में गुजरात टाइटन्स को 16 रनों की जरूरत थी, स्ट्राइक पर डेविड मिलर थे. राजस्थान की ओर से प्रसिद्ध कृष्णा ने बॉलिंग का जिम्मा संभाला. यहां डेविड मिलर ने तूफानी अंदाज़ दिखाया और आखिरी ओवर की शुरुआती तीन बॉल में ही लगातार सिक्स उड़ाकर अपनी टीम को फाइनल में पहुंचा दिया.
19.1 ओवर- 6 रन
19.2 ओवर- 6 रन
19.3 ओवर- 6 रन
डेविड मिलर ने अपनी पारी में 38 बॉल में 68 रन बनाए, जिसमें उन्होंने 3 चौके और 5 सिक्स जड़े. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 178 रनों का रहा. डेविड मिलर ने कप्तान हार्दिक पंड्या के साथ मिलकर 61 बॉल में 101 रनों की नाबाद पार्टनरशिप की. इसी जोड़ी ने मिलकर गुजरात को मैच जिता दिया. कप्तान हार्दिक पंड्या ने भी अपनी पारी में 27 बॉल में 40 रन बनाए, पांच चौके जड़कर हार्दिक ने मिलर के साथ मिलकर एक एंकर का रोल निभाया.
क्वालिफायर-1 की पूरी कमेंट्री पढ़ें
राजस्थान रॉयल्स को मिलेगा एक और मौका
राजस्थान रॉयल्स भले ही क्वालिफायर-1 में हार गई हो, लेकिन अभी भी उसके पास फाइनल में पहुंचने का मौका है. बुधवार को लखनऊ सुपर जायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच होने वाले मैच में जो भी टीम जीतेगी, उसे क्वालिफायर-2 में राजस्थान रॉयल्स से भिड़ना होगा. क्वालिफायर-2 की विजेता टीम फाइनल में गुजरात टाइटन्स से भिड़ेगी.
राजस्थान रॉयल्स की पारी
शानदार खेल दिखा रही राजस्थान रॉयल्स के लिए एक बार फिर जोस बटलर ने कमाल किया. शुरुआत में एक-एक रन के लिए तरस रहे जोस बटलर ने पारी के दूसरे फेज़ में ऐसा धमाल मचाया कि रनों की रफ्तार अचानक ही चेंज हो गई. जोस बटलर ने 89 रनों की पारी खेली, जिसमें आखिरी 50 रन उन्होंने 18 बॉल पर ही बना दिए.
राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन ने भी यहां तूफानी पारी खेली, जिसमें उन्होंने 26 बॉल में 47 रन बनाए. अफ्रीका के खिलाफ होने वाली टी-20 सीरीज़ में संजू सैमसन को मौका नहीं मिला, जिसका गुस्सा उन्होंने यहां निकाला. पहली बॉल से ही संजू सैमसन जबरदस्त टच में दिखे, लेकिन अपनी फिफ्टी पूरी नहीं कर पाए.
अंत में राजस्थान रॉयल्स ने 188 का स्कोर बनाया. क्वालिफायर-1 के हिसाब से यह बड़ा स्कोर है, खास बात ये रही कि इतने रन बनने के बावजूद गुजरात टाइटन्स के राशिद खान ने अपने 4 ओवर में सिर्फ 15 ही रन दिए.