आईपीएल 2022 के फाइनल मुकाबले में गुजरात टाइटन्स और राजस्थान रॉयल्स (RR) के बीच टक्कर है. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में है. राजस्थान रॉयल्स की टीम 2008 के बाद पहली बार खिताब जीतना चाहेगी दोहराना चाहेगी, वहीं गुजरात टाइटन्स नया इतिहास रचने की दहलीज पर है.
मुकाबले की शुरुआत से पहले ही भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया है. बीसीसीआई ने सबसे बड़ी क्रिकेट जर्सी बनाकर गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज कराया है. इस जर्सी पर सभी 10 आईपीएल टीमों के लोगो हैं. बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली, सचिव जय शाह और आईपीएल अध्यक्ष बृजेश पटेल ने गिनीज रिकॉर्ड रिसीव किया. इस विशालकाय जर्सी का आकार 66X42 मीटर है.
क्लोजिंग सेरेमनी में बॉलीवुड सितारों का जलवा देखने को मिला. बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह, ऑस्कर विजेता एआर रहमान, मोहित चौहान, नीति मोहन जैसे सुपरस्टार्स ने अपने परफॉर्मेंस से समां बांध दिया.
वहीं गुजरात टाइटन्स के लिए फिट होकर फॉर्म में लौटे हार्दिक ने बतौर कप्तान एवं बल्लेबाज अपना लोहा मनवाया है. साथ ही डेविड मिलर और राहुल तेवतिया ने भी फिनिशर का रोल बखूबी अदा किया है. इसके अलावा राशिद खान , ऋद्धिमान साहा जैसे प्लेयर्स भी गुजरात की टीम में मौजूद हैं.
मुकाबले की बात करें, तो राजस्थान रॉयल्स ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया. राजस्थान के पास कप्तान संजू सैमसन, रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल, जोस बटलर, ट्रेंट बोल्ट जैसे अनुभवी खिलाड़ियों की फौज है. साथ ही यशस्वी जायसवाल और प्रसिद्ध कृष्णा जैसे युवा खिलाड़ी भी टीम हैं.