scorecardresearch
 

GT vs RR Final IPL 2022 Fantasy-11: फाइनल में गुजरात-राजस्थान के बीच जंग, ये है बेस्ट फैंटेसी XI

आईपीेएल 2022 के फाइनल मुकाबले में गुजरात टाइटन्स (GT) और राजस्थान रॉयल्स (RR) टकराने जा रही है. संजू सैमसन राजस्थान रॉयल्स जबकि हार्दिक पंड्या गुजरात की कप्तानी करेंगे.

Advertisement
X
हार्दिक और सैमसन
हार्दिक और सैमसन
स्टोरी हाइलाइट्स
  • IPL में आज राजस्थान-गुजरात के बीच मैच
  • नरेंद्र मोदी स्टेडियम में है दोनों के बीच टक्कर

आईपीएल 2022 के फाइनल मुकाबले में 29 मई (आज) गुजरात टाइटन्स (GT) का सामना राजस्थान रॉयल्स (RR) से है. जहां राजस्थान रॉयल्स की टीम 2008 के बाद पहली बार खिताब जीतना चाहेगी, वहीं अपने डेब्यू सीजन में दिग्गज टीमों को धूल चटा चुकी गुजरात टाइटन्स नया इतिहास रचने की फिराक में है.

Advertisement

दोनों टीमों में स्टार प्लेयर्स की भरमार

गुजरात टाइटन्स ने अपना आखिरी मैच क्वालिफायर-1 में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेला था, जहां वह 7 विकेट से विजेता रही थी. वहीं राजस्थान रॉयल्स ने आखिरी मैच क्वालिफायर 2 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ खेला था, जहां उसे 7 विकेट से जीत मिली थी. राजस्थान और गुजरात ने इस सीजन में अब तक दूसरे के खिलाफ दो मैच खेले हैं, जहां गुजरात टाइटन्स ने ये दोनों मैच जीते. इसमें क्वालिफायर-1 में मिली जीत भी शामिल है.

फाइनल मुकाबले में दोनों टीमों के बीच दिलचस्प जंग होने की उम्मीद है. राजस्थान रॉयल्स के पास कप्तान संजू सैमसन, रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल, जोस बटलर, ट्रेंट बोल्ट जैसे अनुभवी खिलाड़ियों की फौज है. साथ ही यशस्वी जायसवाल और प्रसिद्ध कृष्णा जैसे युवा खिलाड़ी भी टीम हैं. कप्तान संजू ने सभी के साथ अच्छा तालमेल बिठाकर टीम को इस मुकाम तक पहुंचाया है.

Advertisement

गुजरात को घरेलू एडवांटेज

वहीं मुख्य कोच आशीष नेहरा के मार्गदर्शन में गुजरात टाइन्स की टीम में होनहार खिलाड़ियों की कमी नहीं है. फिट होकर फॉर्म में लौटे हार्दिक ने बतौर कप्तान एवं बल्लेबाज अपना लोहा मनवाया है. साथ ही डेविड मिलर और राहुल तेवतिया ने भी फिनिशर का रोल बखूबी अदा किया है. इसके अलावा राशिद खान, ऋद्धिमान साहा जैसे प्लेयर्स भी गुजरात की टीम में मौजूद हैं. हालांकि, नरेंद्र मोदी स्टेडियम में गुजरात टाइटन्स को होम एडवांटेज मिल सकता है.

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग XI

गुजरात टाइटन्स: ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल, मैथ्यू वेड, हार्दिक पंड्या (कप्तान), डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, साई किशोर, लॉकी फर्ग्यूसन, यश दयाल, मोहम्मद शमी.

राजस्थान रॉयल्स: यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन (कप्तान/विकेटकीपर), देवदत्त पडिक्कल, शिमरॉन हेटमायर, रियान पराग, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, प्रसिद्ध कृष्णा, युजवेंद्र चहल, ओबेड मैकॉय.

फैंटेसी XI: ऋद्धिमान साहा, जोस बटलर, संजू सैमसन (उप-कप्तान), शुभमन गिल (कप्तान), डेविड मिलर, शिमरॉन हेटमायर, युजवेंद्र चहल, हार्दिक पंड्या, ट्रेंट बोल्ट, राशिद खान, मोहम्मद शमी.


 

Advertisement
Advertisement