scorecardresearch
 

GT Vs RR Playing 11: राजस्थान रॉयल्स की टीम से स्टार प्लेयर ही बाहर, जानें GT-RR की प्लेइंग-11

गुजरात टाइटन्स और राजस्थान रॉयल्स की टीमें आज आमने-सामने हैं. राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने इस मैच में टॉस जीतकर बॉलिंग चुनी है.

Advertisement
X
GT Vs RR Playing 11
GT Vs RR Playing 11
स्टोरी हाइलाइट्स
  • आईपीएल 2022 में आज गुजरात-राजस्थान की जंग
  • राजस्थान रॉयल्स से ट्रेंट बोल्ट प्लेइंग-11 से बाहर

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 में गुरुवार को गुजरात टाइटन्स (GT) और राजस्थान रॉयल्स (RR) के बीच मुकाबला हो रहा है. राजस्थान की टीम इस वक्त प्वाइंट टेबल में टॉप पर है, जबकि गुजरात ने अपना पिछला मैच गंवाया था. 

राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने इस मैच में टॉस जीता है और बॉलिंग का फैसला लिया है. इस सीजन में संजू ने पहली बार कोई टॉस जीता है. 

Advertisement

राजस्थान रॉयल्स के लिए बुरी खबर है कि ट्रेंट बोल्ट इस मैच में नहीं खेल रहे हैं. ट्रेंट बोल्ट को हल्की चोट लगी है, ऐसे में उनकी जगह जिमी नीशम आज का मैच खेल रहे हैं. गुजरात ने भी आज दो बदलाव किए हैं, जिसमें विजय शंकर की टीम में एंट्री हुई है जबकि यश दयाल डेब्यू कर रहे हैं. 

गुजरात टाइटन्स की प्लेइंग-11: मैथ्यू वेड, शुभमन गिल, विजय शंकर, हार्दिक पंड्या (कप्तान), डेविड मिलर, अभिनव मनोहर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, लॉकी फर्ग्युसन, मोहम्मद शमी, यश दयाल

राजस्थान रॉयल्स की प्लेइंग-11: जोस बटलर, देवदत्त पडिक्कल, संजू सैमसन, रस्सी दुसेन, शिमरोन हेटमायर, रविचंद्रन अश्विन, रियान पराग, जेम्स नीशाम, कुलदीप सेन, प्रसिद्ध कृष्णा, युजवेंद्र चहल 

गौरतलब है कि राजस्थान रॉयल्स अभी तक प्वाइंट टेबल में नंबर एक पर चल रही है. ऐसे में वह चाहेगी कि इस गति को बरकरार रखे, तो वहीं गुजरात की बात करें तो तीन लगातार जीत के बाद उसे पहली हार का सामना करना पड़ा था. 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement