scorecardresearch
 

Harbhajan Singh on Babar Azam: 'बाबर आजम आने वाला लीजेंड होगा', हरभजन सिंह ने फेब-4 को लेकर कही ये बात

भारत के पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह ने कहा कि पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम प्रोपर बल्लेबाज हैं. वह मौजूदा समय में किसी भी खिलाड़ी से कम नहीं हैं...

Advertisement
X
Harbhajan Singh and Babar Azam (Twitter)
Harbhajan Singh and Babar Azam (Twitter)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • हरभजन सिंह ने की बाबर आजम की तारीफ
  • कहा- बाबर किसी भी खिलाड़ी से कम नहीं हैं

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम को लेकर हमेशा यह बहस होती है कि उन्हें फेब-4 की लिस्ट में क्यों नहीं गिना जाता है. इसको लेकर भी कई दिग्गजों ने अलग-अलग तरह के बयान दिए हैं. इसी कड़ी में अब पूर्व भारतीय दिग्गज स्पिनर हरभजन सिंह का नाम भी जुड़ गया है. 

Advertisement

हरभजन सिंह ने कहा है कि बाबर आजम प्योर बल्लेबाज हैं. वे जिस लिहाज से खेल रहे हैं और उनकी जो लगन है, उससे यही लगता है कि बाबर आने वाले समय में लीजेंड क्रिकेटर बनेंगे. साथ ही फेब-4 को लेकर भी हरभजन ने कहा कि अभी इस लिस्ट में रखने को लेकर बाबर की बात करना जल्दबाजी होगी. बता दें कि फेब-4 में अभी विराट कोहली, ऑस्ट्रेलियाई स्टीव स्मिथ, इंग्लिश प्लेयर जो रूट और न्यूजीलैंड के केन विलियमसन को गिना जाता है.

'बाबर आजम प्रोपर बैट्समैन है'

टर्बोनेटर भज्जी स्पोर्ट्सकीड़ा से कहा, 'मुझे लगता है कि यह कहना बहुत जल्दी होगा कि वह फेब-4 में हो सकता है. मैं तो अभी यह भी नहीं जानता कि फेब-4 में कौन है, लेकिन यह पक्का है कि बाबर क्वालिटी प्लेयर है. वह प्रोपर बैटर है. उसमें काफी आत्मविश्वास और शानदार टेक्निक है. वह आने वाले समय में क्रिकेट का लीजेंड बनेगा.'

Advertisement

'टैलेंट में बाबर किसी से कम नहीं'

हरभजन ने कहा, 'हालांकि अभी उन्हें किसी भी लीग (फेब-4 जैसी) में रखना जल्दबाजी होगी. पहले उसे और भी क्रिकेट खेलने दो और काफी रन बनाने दो, टीम के लिए ज्यादा से ज्यादा मैच जीतने दो, फिर कुछ कहना ठीक होगा. टैलेंट के हिसाब से वह किसी से भी कम नहीं है.'

आईसीसी की सभी रैंकिंग के टॉप-5 में बाबर

बाबर आजम ने अब तक पाकिस्तान टीम के लिए 40 टेस्ट, 86 वनडे और 74 टी20 मैच खेले हैं. इसमें उन्होंने टेस्ट में 2851, वनडे में 4261 और टी20 मैचों में 2686 रन बनाए हैं. बाबर ने अब तक कुल 23 इंटरनेशनल सेंचुरी और 65 हाफ सेंचुरी जड़ी हैं. बाबर मौजूदा समय में दुनिया के अकेले क्रिकेटर हैं, जो आईसीसी की तीनों फॉर्मेट की रैंकिंग के टॉप-5 में शामिल हैं. टेस्ट रैंकिंग में बाबर 5वें नंबर पर हैं, जबकि वनडे-टी20 में टॉप पर काबिज हैं.

 

Advertisement
Advertisement