इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की शुरुआत बेहद खास नहीं रही है. पिछले साल की चैम्पियन टीम इस साल शुरुआत के तीनों मैच हार गई है. नए कप्तान रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) की अगुवाई में चेन्नई सुपर किंग्स इस बार खेल रही है, ऐसे में कई तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं. लेकिन पूर्व भारतीय क्रिकेटर और चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेल चुके हरभजन सिंह ने अब एक अहम बयान दिया है.
हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने सीएसके के प्रदर्शन पर कहा कि मुझे लगता है महेंद्र सिंह धोनी ही अभी तक सीएसके की कप्तानी कर रहे हैं. जब मैं रवींद्र जडेजा को देखता हूं तो वह सिर्फ बाउंड्री के पास खड़े रहते हैं, ऐसे में उनके पास चीज़ों को कंट्रोल करने का मौका नहीं है. रवींद्र जडेजा ने अपना पूरा सिरदर्द एमएस धोनी को दिया हुआ है, जो विकेट के पीछे से फील्ड को सेट कर रहे हैं.
'जडेजा को स्टैंड लेना होगा'
हरभजन सिंह ने कहा कि वह अपना पूरा भार एमएस धोनी को दे रहे हैं. पूर्व क्रिकेटर बोले कि रवींद्र जडेजा एक कॉन्फिडेंट प्लेयर हैं, जब बैटिंग-बॉलिंग या फील्डिंग की बात आती है तब उनका कोई मुकाबला नहीं है. ऐसे में अब उनको लीडरशिप के रोल में भी खुद को आगे लाना होगा.
आपको बता दें कि महेंद्र सिंह धोनी ने आईपीएल 2022 शुरू होने से ठीक पहले चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी से इस्तीफा दे दिया था. एमएस धोनी ने रवींद्र जडेजा को अपना उत्तराधिकारी बनाया, लेकिन जडेजा अभी भी बतौर कप्तान अपनी पहली जीत का इंतज़ार कर रहे हैं.
चेन्नई सुपर किंग्स ने अभी तक इस आईपीएल में तीन मैच खेले हैं, जिनमें तीनों में हार मिली है. चेन्नई ने कोलकाता, गुजरात और पंजाब की टीम के सामने अपने मैच गंवाए हैं.