इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 सीजन में गुजरात टाइटन्स (GT) ने अपना दूसरा मैच गंवा दिया है. हार्दिक पंड्या की कप्तानी वाली इस टीम का मुकाबला मंगलवार को पंजाब किंग्स (PBKS) के खिलाफ हुआ, जिसमें 8 विकेट से शिकस्त झेलनी पड़ी. वहीं, पंजाब ने सीजन में अपनी 5वीं जीत दर्ज करते हुए 16 ओवरों में ही मैच जीत लिया.
इस सीजन में अब तक 8 मैच जीतकर टॉप पर काबिज गुजरात टीम के कप्तान हार्दिक ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया था. जवाब में टीम 143 रन ही बना सकी थी. साई सुदर्शन के अलावा कोई बल्लेबाज नहीं चल सका. मैच के बाद हार्दिक ने कहा कि हम कम्फर्ट जोन से बाहर आना चाहते थे. यही वजह रही कि हमने पहले बैटिंग का फैसला किया.
'टीम को मुश्किल हालात में आजमा रहे थे'
गुजरात के कप्तान हार्दिक ने मैच के बाद कहा, 'हमने छोटा स्कोर बनाया. इस पिच पर 170 रन ठीक ठाक स्कोर होता, लेकिन हमने लगातार विकेट गंवाए, जिससे हम मैच में जीत के आसपास भी नहीं रहे. हम मुश्किल स्थिति में अपनी टीम को परखना चाहते थे. इसलिए पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था, मुझे पता था कि नई गेंद हरकत कर सकती है, लेकिन अगर आप लगातार विकेट गंवाएंगे तो दबाव में ही रहेंगे.'
'इस मैच का अनुभव हमारे काम आएगा'
हार्दिक ने कहा, 'हमने अब तक इस टूर्नामेंट में टारगेट को शानदार तरीके से चेज किया है. यदि आगे के मैचों में हमारी पहले बैटिंग आती है और टारगेट सेट करना पड़ा, तो इस मैच का अनुभव हमारे काम आएगा. मैं इस हार को सीख के तौर पर लेता हूं, हम कंफर्ट जोन से बाहर आएंगे और आगे अच्छा करेंगे. हम जीतने के साथ ही बेहतर होने पर ध्यान देते हैं. इस पर हम आपस में बात भी करते हैं. हम अगले मैचों में एकजुट होकर खेलेंगे और अच्छा प्रदर्शन करेंगे.'
That's that from Match 48.@PunjabKingsIPL win by 8 wickets with four overs to spare.
— IndianPremierLeague (@IPL) May 3, 2022
Scorecard - https://t.co/LcfJL3mlUQ #GTvPBKS #TATAIPL pic.twitter.com/qIgMxRhh0B
पंजाब ने गुजरात टीम को 8 विकेट से हराया
मैच में गुजरात टीम ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया और 8 विकेट पर 143 रन बनाए. टीम के लिए साई सुदर्शन ने 50 बॉल पर नाबाद 65 रनों की पारी खेली. ऋद्धिमान साहा ने 21 रन बनाए. प्लेयर ऑफ द मैच कैगिसो रबाडा ने 4 विकेट झटके.
जवाब में पंजाब किंग्स ने 16 ओवोंर में 2 विकेट गंवाकर 145 रन बनाते हुए मैच अपने नाम कर लिया. शिखर धवन ने 53 बॉल पर नाबाद 62 रन बनाए. लियाम लिविंगस्टोन ने 10 बॉल पर नाबाद 30 रन जड़े.