scorecardresearch
 

Hardik Pandya IPL 2022: हार्दिक पंड्या ने मारा ऐसा शॉट, अंपायर के पास जा गिरा बैट, वाइफ नताशा की भी छूटी हंसी

गुजरात टाइटन्स के कप्तान हार्दिक पंड्या ने बेंगलुरु के खिलाफ धमाकेदार पारी खेली. इसी इनिंग के दौरान हार्दिक के हाथ से बैट भी छूट गया और सीधा अंपायर के पास जा गिरा.

Advertisement
X
Hardik Pandya Flying Bat
Hardik Pandya Flying Bat
स्टोरी हाइलाइट्स
  • गुजरात-बेंगलुरु मैच में दिखा फनी मोमेंट
  • हार्दिक पंड्या के हाथ से छूट गया बैट

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 में कई ऐसे मौके देखने को मिले हैं, जहां पर फैन्स की हंसी छूट गई. गुरुवार को गुजरात टाइटन्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच हुए मुकाबले में भी एक ऐसा ही मौका आया. जब गुजरात के कप्तान हार्दिक पंड्या बल्लेबाजी कर रहे थे और उनके हाथ से बैट ही छूट गया. बैट इतनी दूर गया कि स्टैंड्स में बैठीं हार्दिक पंड्या की वाइफ नताशा की भी हंसी छूट गई. 

दरअसल, जब गुजरात टाइटन्स की बल्लेबाजी चल रही थी. उस वक्त पारी के 10वें ओवर में ये हुआ. ग्लेन मैक्सवेल ने जब ओवर की आखिरी बॉल डाली, उस वक्त हार्दिक पंड्या ने जोर से बल्ला घुमाना चाहा. लेकिन बैट ही उनके हाथ से छूट गया और सीधा स्क्वॉयर अंपायर के पास जाकर गिरा.

Advertisement
Photo: iplt20.com


हार्दिक पंड्या ने शॉट में इतनी पावर लगाई कि जब बैट हाथ से छूटा तो करीब 20 गज की दूरी पर जाकर गिरा. ये नज़ारा देखकर हर कोई हैरान रह गया और हंसने भी लगा. स्टैंड्स में हार्दिक पंड्या की वाइफ और बॉलीवुड एक्ट्रेस नताशा भी थीं, उनका रिएक्शन स्क्रीन पर दिखाया गया जिसमें वह हंसती हुई नज़र आईं. 

यहां क्लिक कर उस वीडियो को देखें...

अगर गुजरात टाइटन्स की बल्लेबाजी की बात करें तो इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम ने 168 रन बनाए. कप्तान हार्दिक पंड्या ने एक बार फिर शानदार पारी खेली और 62 रन बनाए. हार्दिक पंड्या ने 47 बॉल में 62 रन बनाए, जिसमें 4 चौके और 3 छक्के शामिल रहे. 

हार्दिक पंड्या के अलावा अंत में राशिद खान ने भी 6 बॉल में तूफानी पारी खेली और 19 रन बनाए. एक वक्त पर जो स्कोर 150 से कम दिख रहा था, वो 168 तक पहुंच पाया. 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement