scorecardresearch
 

Hardik Pandya IPL 2022: 'और मैं जीत गया...', चैम्पियन बनने के बाद हार्दिक पंड्या ने 'जूलियस सीजर' को किया याद

हार्दिक पंड्या की शानदार कप्तानी की हर जगह तारीफ हो रही है. पंड्या अब 9 जून से शुरू होने वाली टी20 सीरीज में भारत के लिए अच्छा प्रदर्शन करना चाहेंगे.

Advertisement
X
हार्दिक पंड्या
हार्दिक पंड्या
स्टोरी हाइलाइट्स
  • हार्दिक के Captaincy की हो रही तारीफ
  • गुजरात टाइटन्स ने डेब्यू सीजन में जीता खिताब

गुजरात टाइटन्स अपने डेब्यू सीजन में शानदार प्रदर्शन करते हुए आईपीएल का खिताब जीतने में सफल रही थी. रविवार को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आयोजित फाइनल मैच में गुजरात ने राजस्थान पर सात विकेट से जीत हासिल की. फाइनल मुकाबले में गुजरात टाइटन्स (GT) की जीत के हीरो कप्तान हार्दिक पंड्या रहे, जिन्होंने गेंद और बल्ले से ऑलराउंड खेल दिखाया.

Advertisement

अब हार्दिक पंड्या ने इंस्टाग्राम पर एक स्पेशल पोस्ट किया है. हार्दिक खास तस्वीर शेयj करते हुए लिखा, 'मैं आया, मैंने देखा और मैं जीत गया. इस तरह मैंने मैदान और गलियों में अपना जलवा बिखेरा.'

मैं आया, मैंने देखा और मैंने जीत गया (I came, I saw, I conquered) लाइन रोमन सम्राट जूलियस सीजर से संदर्भित है. सीजर ने जेला की लड़ाई में पोंटस के फ़ार्नेस II के खिलाफ जीत हासिल करने के बाद 47 ईसा पूर्व के आसपास रोमन सीनेट को लिखे एक पत्र में इस लाइन का उपयोग किया था. इस वाक्यांश का प्रयोग एक त्वरित एवं शानदार जीत के लिए किया जाता है.

हार्दिक पंड्या की शानदार कप्तानी का हर कोई फैन बन गया है. पंड्या की कप्तानी से इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन भी प्रभावित है. वॉन ने आने वाले समय में हार्दिक को कप्तान बनाने की वकालत की है. पंड्या अब 9 जून से शुरू होने वाली टी20 सीरीज में भारत के लिए अच्छा प्रदर्शन करना चाहेंगे.

Advertisement

फाइनल मुकाबले में हार्दिक पंडया प्लेयर ऑफ द मैच रहे, वहीं जोस बटलर को प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया. आईपीएल के फाइनल में ऐसा तीसरी बार हुआ है, जब किसी कप्तान ने यह अवॉर्ड जीता है. इससे पहले अनिल कुंबले (2009) और रोहित शर्मा (2015) ही यह उपलब्धि हासिल कर पाए थे. ओवरऑल हार्दिक पांड्या आईपीएल जीतने वाले चौथे भारतीय कप्तान हैं. इससे पहले सीएसके कप्तान एमएस धोनी, गौतम गंभीर और मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा यह उपलब्धि हासिल कर चुके थे.

 

Advertisement
Advertisement