इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 सीजन में पंजाब किंग्स (PBKS) ने अपनी 5वीं जीत दर्ज की. टीम ने मंगलवार को खेले गए मुकाबले में गुजरात टाइटन्स (GT) को 16 ओवरों में ही 8 विकेट से करारी शिकस्त दी. गुजरात टीम की यह दूसरी हार रही.
इस मैच में पंजाब टीम के हीरो शिखर धवन रहे, जिन्होंने नाबाद फिफ्टी जमाई, लेकिन लियाम लिविंगस्टोन ने आखिर में एंट्री मारते हुए 10 बॉल पर ताबड़तोड़ 30 रन जड़ दिए. इस दौरान सीजन का सबसे लंबा 117 मीटर का छक्का भी जड़ा. तब राशिद खान भी चौंक गए थे और लियाम का बैट चेक करने पहुंच गए थे.
— Shivani Shukla 🏏 (@iShivani_Shukla) May 3, 2022
Rashid Khan inspecting Liam Livingstone's bat 😭 pic.twitter.com/O9JG2Zh8oL
मुकाबले में गुजरात टीम के कप्तान हार्दिक पंड्या भी कुछ खास नहीं कर सके और 7 बॉल खेलकर सिर्फ 1 रन ही बना सके. इस तरह यह सभी चीजें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल होने लगीं. हार्दिक को भी जमकर ट्रोल किया गया. एक यूजर ने फिल्म नायक का पोस्टर शेयर करते हुए लिखा- बैटिंग में हार्दिक की हवा निकल गई. वहीं, एक अन्य यूजर ने तो हार्दिक के पिछले तीन मैच के आंकड़े ही बता दिए. उन्होंने बताया कि पिछले तीन मैच में हार्दिक ने सिर्फ 14 रन ही बनाए हैं.
— ꌗꂦꃅꍏꀤ꒒ꪜ (@iamsohail__1) May 3, 2022
#GTvsPBKS scene’s today😂 pic.twitter.com/WlMZE8DE1c
— Ankit Chauhan ॐ (@ankit_tweets__) May 3, 2022
हार्दिक को यूजर्स ने किया ट्रोल
Fans to #hardikPandya as he was bowling intially in #ipl2022 but now only contributing with bat pic.twitter.com/oIxBCrj8xq
— memes_hallabol (@memes_hallabol) May 3, 2022
Rajapaksa 🔥🫢 pic.twitter.com/eLXYXWLUEq
— Nishant Sharma🃏 (@srcsmic_enginer) May 3, 2022
Liam Livingston 😳 pic.twitter.com/5raD8wKZUv
— Nishant Sharma🃏 (@srcsmic_enginer) May 3, 2022
लियाम ने शमी के ओवर को धोया
पारी का 16वां ओवर गुजरात के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने किया, लियाम लिविंगस्टोन ने उनका स्वागत छक्का जड़कर किया. पहला ही छक्का 117 मीटर दूर जाकर गिरा, इस सीजन का सबसे लंबा छक्का भी बन गया. इसके बाद अगली दो बॉल पर भी गगन चुंबी छक्का जमाए. लगातार तीन छक्के जमाने के बाद लियाम ने अगली तीन बॉल पर दो चौके और एक डबल रन लेते हुए ओवर में कुल 28 रन बनाए. इस तरह लियाम ने 16वें ओवर में ही पंजाब को 8 विकेट से जीत दिला दी.
Livingstone finished the proceedings in just 6 balls (6,6,6,4,2,4).
— Sushil Gaikwad (@onlysushil) May 3, 2022
What a monster six of 117 mts ! #PBKSvsLSG
Meanwhile viewers who went for break in 16th over pic.twitter.com/eCs9Ygi2zw
1 1 0 1LB 6 6 6 4 2 6
— Jigar Mehta (@jigsactin) May 3, 2022
32 off 10 balls
Liam Livingstone 🔥🔥🔥#IPL2022 #PBKSvGT pic.twitter.com/92lUto7otj
पंजाब ने गुजरात टीम को 8 विकेट से हराया
मैच में गुजरात टीम ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया और 8 विकेट पर 143 रन बनाए. टीम के लिए साई सुदर्शन ने 50 बॉल पर नाबाद 65 रनों की पारी खेली. ऋद्धिमान साहा ने 21 रन बनाए. प्लेयर ऑफ द मैच कगिसो रबाडा ने 4 विकेट झटके.
जवाब में पंजाब किंग्स ने 16 ओवर में 2 विकेट गंवाकर 145 रन बनाते हुए मैच अपने नाम कर लिया. शिखर धवन ने 53 बॉल पर नाबाद 62 रन बनाए. लियाम लिविंगस्टोन ने 10 बॉल पर नाबाद 30 रन जड़े.
Livingstone be like pic.twitter.com/CDA87ND40A
— Akash (@vaderakash) May 3, 2022
117m 😑 pic.twitter.com/kRrZHRTaqR
— PRASH (@Prash023) May 3, 2022