इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 में मंगलवार को गुजरात टाइटन्स (GT) और लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के बीच मुकाबला हुआ. इस मैच में गुजरात ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग चुनी, लेकिन टॉस के वक्त दोनों कप्तानों के बीच हंसी-मज़ाक देखने को भी मिला.
गुजरात टाइटन्स के कप्तान हार्दिक पंड्या और लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल दोनों ही दोस्त हैं. जिस वक्त टॉस हुआ, तब केएल राहुल ने सिक्का उछाला और हार्दिक पंड्या ने कॉल किया. हार्दिक पंड्या ने हेड्स मांगा था. लेकिन केएल राहुल को लगा कि वो टेल्स कह रहे हैं.
टॉस होने के बाद केएल राहुल ने कहा कि इसने टेल्स बोला ना..जिसपर हार्दिक पंड्या ने कहा कि नहीं हेड्स बोला है. टॉस जीतने के तुरंत बाद हार्दिक पंड्या ने पहले बैटिंग करने का फैसला लिया. बता दें कि दोनों ही टीमें प्वाइंट टेबल में टॉप-2 पर हैं, जो भी टीम यहां पर मैच जीतती हैं वही प्लेऑफ में पहुंच जाएगी.
#GujaratTitans have won the toss and they will bat first against #LSG.
Live - https://t.co/45TbqyBfE3 #LSGvGT #TATAIPL pic.twitter.com/pQB53PfPD3— IndianPremierLeague (@IPL) May 10, 2022
लखनऊ सुपर जायंट्स की प्लेइंग-11: क्विंटन डि कॉक, केएल राहुल, दीपक हुड्डा, क्रुणाल पंड्या, आयुष बदोनी, मार्कस स्टोइनिस, जेसन होल्डर, कर्ण शर्मा, दुष्मंथा चमीरा, आवेश खान, मोहसिन खान
गुजरात टाइटन्स की प्लेइंग-11: ऋद्धिमान साहा, शुभमन गिल, मैथ्यू वेड, हार्दिक पंड्या, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, साई किशोर, अल्जारी जोसेफ, यश दयाल, मोहम्मद शमी
इस मैच के बाद प्लेऑफ की तस्वीर साफ होना शुरू हो जाएगी. गुजरात-लखनऊ में से कोई एक टीम प्लेऑफ में पहुंचने वाली पहली टीम बनेगी, इनके बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और राजस्थान रॉयल्स का नंबर है. जबकि कोलकाता, पंजाब, दिल्ली और चेन्नई भी प्लेऑफ में पहुंचने की आस लगाए बैठे हैं.