इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 के 30 से ज्यादा मैच हो चुके हैं और लेकिन इस बार टूर्नामेंट में पहले जैसा जोश नहीं रहा है. आईपीएल के शुरुआती हफ्तों में टीवी रेटिंग्स काफी गिरी है, लगातार इसमें गिरावट देखने को मिल रही है.
इस बीच हर्ष गोयनका ने बताया है कि आखिर इस बार आईपीएल फेल साबित क्यों हो रहा है, उन्होंने ट्वीट कर कई कारण गिनाए हैं. हर्ष गोयनका ने अपने ट्वीट में पांच बड़े कारण गिनाए हैं, जो इस प्रकार हैं...
• लोगों की फेवरेट टीम मुंबई इंडियंस, चेन्नई सुपर किंग्स का बुरा प्रदर्शन
• विराट कोहली, रोहित शर्मा, एमएस धोनी जैसे हीरो का फेल होना
• मैचों की ज्यादा संख्या भी थकान का कारण बन रही है
• अधिकतर मैच मुंबई क्षेत्र में हो रहे हैं, जहां फैन्स का एंगेजमेंट काफी कम है.
• दो साल से लोग टीवी देख रहे हैं, ऐसे में अब लोग बाहर जाना चाहते हैं.
आईपीएल 2022 में स्टार्स
एमएस धोनी: 6 मैच, 5 पारी, 92 रन
रोहित शर्मा: 6 मैच, 6 पारी, 114 रन
विराट कोहली: 7 मैच, 7 पारी, 119 रन
आपको बता दें कि हर्ष गोयनका RPSG ग्रुप के चेयरमैन संजीव गोयनका के भाई हैं. RPSG ग्रुप ने इस बार आईपीएल में लखनऊ सुपर जायंट्स टीम को खरीदा है, जो आईपीएल इतिहास की सबसे महंगी टीम है. लखनऊ सुपर जायंट्स को 7090 करोड़ रुपये में खरीदा गया था.
अगर आईपीएल की बात करें तो शुरुआती दो हफ्तों में इस टूर्नामेंट की टीवी रेटिंग्स में 30 फीसदी से ज्यादा की गिरावट दर्ज की गई थी. जिसके बाद ब्रॉडकास्टर्स और बीसीसीआई की चिंताएं बढ़ी थीं. बोर्ड के सूत्रों की ओर से बयान भी दिया गया था कि जैसे-जैसे टूर्नामेंट आगे बढ़ेगा, उन्हें उम्मीद है कि रेटिंग्स में भी बढ़ोतरी होंगी.