पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली के लिए इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 सीजन किसी बुरे सपने से कम नहीं होगा. वह लगातार रन बनाने के लिए जूझ रहे हैं. इसको लेकर कई दिग्गजों ने चिंता जताई है. इन्हीं में शामिल हैं वेस्टइंडीज के पूर्व तेज गेंदबाज इयान बिशप, जिन्होंने कहा कि विराट कोहली मौजूदा आईपीएल सीजन में जूझते दिखाई दे रहे हैं. चिंता की बात यह है कि अलग-अलग तरह के गेंदबाज उन्हें आउट कर रहे हैं.
कोहली ने इस सीजन में अब तक सिर्फ एक अर्धशतक जमाया और जिसकी मदद से अब तक 11 मैच में कुल 216 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट महज 111.91 का रहा है. पिछले मैच में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के खिलाफ 33 गेंदों में उनकी 30 रनों की पारी मोईन अली ने बोल्ड कर खत्म की. बिशप ने कहा कि वह स्पिन के खिलाफ कोहली के संघर्ष को लेकर चिंतित हैं, खासकर ऑफ स्पिन के खिलाफ.
'कोहली रन बनाने की ललक नहीं दिखा पा रहे'
बिशप ने ईएसपीएन क्रिकइंफो से कहा, 'शुरूआती 10-15 रनों की पारी के दौरान वह गेंद के बराबर रन नहीं बना पा रहे हैं और वह ऐसा करने की ललक भी नहीं दिखा रहे हैं. उन्होंने पिछले मैच में छक्का लगाकर स्ट्राइक रेट में सुधार किया, लेकिन फिर उनके रन बनाने की गति धीमी हो गई.'
बिशप ने कहा, 'विराट के साथ यह सिर्फ इसी सत्र में नहीं हो रहा है. उनके साथ पिछले सत्र में भी ऐसा ही हो रहा था. यह चिंताजनक है. पारी की शुरुआत में इतनी गेंद खेलने के बाद आप तेजी से रन नहीं बना पाते हैं तो आपको अपनी पारी लंबी खींचनी होगी. अगर आप लंबी पारी नहीं खेलते तो यह टीम के लिए मुश्किल स्थिति होगी.'
'गेंदबाजों पर हावी नहीं हो पा रहे कोहली'
स्पिनरों के खिलाफ कोहली के संघर्ष का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा, 'वेस्टइंडीज के भारत दौरे पर (फरवरी में) रोस्टन चेज ने उन्हें आउट किया था. हमने उन्हें पिछले कुछ टेस्ट मैचों में ऑफ स्पिनरों की गेंद पर आउट होते देखा है. मैं इसे लेकर चिंतित हूं. मैं इस बात को लेकर भी चिंतित हूं कि अलग-अलग तरह के गेंदबाज उन्हें आउट कर रहे हैं. वह गेंदबाजों पर हावी नहीं हो पा रहे हैं.'