scorecardresearch
 

IPL 2022: आईपीएल जैसी टी20 लीग इंटरनेशनल क्रिकेट के लिए खतरा, आईसीसी ने चेताया

आईपीएल का मौजूदा सीजन काफी लंबा चला है. दो नई टीमों लखनऊ सुपर जायंट्स और गुजरात टाइटन्स के जुड़ने के बाद आईपीएल 2022 में कुल 74 मैचों का आयोजन हुआ है.

Advertisement
X
IPL Trophy (@IPL)
IPL Trophy (@IPL)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • आईसीसी ने टी20 लीग को लेकर दिया बयान
  • द्विपक्षीय सीरीज में आ सकती है कमी

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) को लेकर बड़ा बयान दिया है. आईसीसी के अध्यक्ष ग्रेग बार्कले ने शुक्रवार को कहा कि अगर आईपीएल जैसी टी20 लीग के आयोजन की अवधि बढ़ेगी तो इंटरनेशनल टीमों के बीच द्विपक्षीय सीरीज (Bilateral Series) का आयोजन कम हो सकता है. आईपीएल के मौजूदा सीजन में दो नई टीमों के जुड़ने के बाद कुल 74 मैचों का आयोजन हुआ है. जबकि आईपीएल 2021 में कुल 60 मैच ही खेले गए थे.

Advertisement

ग्रेग बार्कले ने पीटीआई को बताया, 'लेकिन ऐसे घरेलू टूर्नामेंट्स सदस्य देशों के अधिकार क्षेत्र में है. वे इसे अपनी इच्छानुसार चला सकते हैं. लेकिन इसकी संख्या में इजाफा और लंबे समय तक चलने का मतलब हुआ कि इंटरनेशनल टीमों के बीच द्विपक्षीय मुकाबलों में कमी आएगी. हम ये भी जानते हैं कि एक साल में सिर्फ 365 दिन होते हैं.'

आईपीएल एक शानदार इवेंट: बार्कले

आईसीसी अध्यक्ष ने हालांकि आईपीएल की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह लुभावनी टी20 लीग उन्हें काफी पसंद है. उन्होंने कहा, 'मैं दो साल तक यात्रा करने में सक्षम नहीं रहा. भारत में वापस आना बहुत अच्छा है और आईपीएल के लिए यह मेरी पहली यात्रा है. मुझे आईपीएल पसंद है जो एक शानदार इवेंट है. मुझे लगता है कि भारत और बीसीसीआई ने क्रिकेट के साथ कुछ अद्भुत किया है. यह एक ऐसी प्रतियोगिता है जिसे देखना और उसका हिस्सा बनना गर्व की बात है.

Advertisement

आईसीसी जारी करेगी मीडिया राइट्स टेंडर

ग्रेग बार्कले ने यह भी कहा कि कि बीसीसीआई द्वारा आईपीएल के मीडिया राइट्स जारी होने के बाद आईसीससी 2024-2031 सीजन के लिए मीडिया राइट्स के लिए टेंडर निकालेगी. उन्होंने कहा, 'मैं इसे लेकर काफी उत्साहित हूं कि मीडिया अधिकारों को लेकर काफी रुचि दिखाई दे रही है. मुझे लगता है कि कुछ ऐसे पार्टनर्स हैं, जो आईसीसी के साथ काम करने में सक्षम होगी और वे क्रिकेट के विकास में सकारात्मक भूमिका निभाने में सक्षम होंगे.'

आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 का आयोजन पाकिस्तान में होना है. इसे लेकर बार्कले ने कहा, 'भू-राजनीतिक (Geo Political) इवेंट्स मेरे नियंत्रण में नहीं है. यह एक रिस्क है कि भारत उस आयोजन में भाग लेने में सक्षम नहीं होगा. लेकिन मुझे उम्मीद है कि उस समय चीजें ठीक रहेंगी.'

 

Advertisement
Advertisement