जम्मू-कश्मीर के तेज गेंदबाज उमरान मलिक की मेहनत रंग लाई है. उमरान मलिक को साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए टीम इंडिया में चुना गया है. उमरान मलिक के भारतीय टीम में चुने जाने के बाद जम्मू के गुज्जर नगर में जश्न का माहौल है. लोग उमरान मलिक एवं उनकी फैमिली को बधाइयां दे रहे हैं.
परिवारवालों ने जमकर जश्न मनाया
उमरान मलिक के दोस्तों और परिवारवालों ने मिठाई बाटकर इस खास मौके का जश्न मनाया. उमरान मलिक के पिता अब्दुल मलिक अपने बेट के टीम इंडिया में चुने जाने पर फूले नहीं समा रहे. अब्दुल मलिक ने कहा, 'उसे इतना प्यार देने के लिए मैं पूरे देश का शुक्रगुजार हूं. यह सब उसकी मेहनत की वजह से हुआ है. वह देश को गौरवान्वित करेगा.
22 साल के उमरान के लिए टीम इंडिया तक का सफर आसान नहीं रहा है. उमरान के पिता अब्दुल मलिक स्थानीय स्तर पर फल और सब्जियों की दुकान करते हैं. उमरान ने चार साल पहले गुज्जर नगर में कंक्रीट पिच पर अपना करियर शुरू किया था.
उमरान के पिता अब्दुल मलिक ने एक इंटरव्यू में कहा था 'जानते हैं कि यह उम्र कैसी होती है. बहुत सारे युवा ऐसे हैं जो ड्रग्स आदि का सेवन कर अपनी जिंदगी खराब कर रहे हैं. लेकिन उमरान ने हमें आश्वस्त किया कि उसके पास केवल क्रिकेट का नशा है. कभी-कभी मैं छिपकर देखता था कि वह वास्तव में खेल रहा है या नहीं. '
चार करोड़ में रिटेन हुए थे उमरान
उमरान मलिक को पिछले सीजन टी. नटराजन के चोटिल होने के बाद सनराइजर्स की टीम में शामिल किया गया था. हालांकि उन्हें उस सीजन में केवल तीन मुकाबलों में भाग लेने का मौका मिला. उमरान के टैलेंट को देखते हुए सनराइजर्स हैदराबाद ने उमरान मलिक को आईपीएल नीलामी से पहले चार करोड़ रुपए में रिटेन किया था. आईपीएल 2022 में उमरान मलिक ने शुरुआती 13 मुकाबलों में 20 की एवरेज से 21 विकेट चटकाए हैं. इस दौरान उनका बेस्ट प्रदर्शन 25 रन देकर 5 विकेट रहा है.