scorecardresearch
 

IPL 2022, Ravindra Jadeja: चेन्नई सुपर किंग्स की पहली जीत कप्तान रवींद्र जडेजा के लिए बन गई खास, जानिए किसे किया 'डेडिकेट'

चेन्नई सुपर किंग्स ने 15वें सीजन में अपनी पहली जीत दर्ज की. उसने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 23 रनों से मात दी. बतौर कप्तान रवींद्र जडेजा की यह पहली जीत है.

Advertisement
X
Ravindra Jadeja (IPL)
Ravindra Jadeja (IPL)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • चेन्नई ने दर्ज की पहली जीत
  • बेंगलुरु को 23 रनों से हराया

आईपीएल के 15वें सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को मंगलवार रात पहली जीत नसीब हुई. उसने लगातार चार मुकाबले गंवाने के बाद यह जीत हासिल की. इसके साथ ही कप्तान के तौर पर रवींद्र जडेजा ने भी पहली जीत हासिल कर ली है. चेन्नई ने डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) को 23 रनों से हराया. चेन्नई के बल्लेबाजों ने धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए बेंगलुरु को 217 रनों का लक्ष्य दिया, जिसके जवाब में बेंगलुरु की टीम 9 विकेट खोकर 193 रन ही बना पाई. 

Advertisement

पत्नी के नाम डेडिकेट की जीत

अपनी पहली जीत मिलने के बाद चेन्नई के कप्तान रवींद्र जडेजा ने यह जीत अपनी पत्नी के नाम डेडिकेट की. जडेजा ने कहा कि वह अपनी पहली जीत को अपनी पत्नी के नाम समर्पित करना चाहते हैं. इसके साथ ही जडेजा ने रॉबिन उथप्पा और शिवम दुबे की भी तारीफ की. उथप्पा ने 88 रन और शिवम दुबे ने 95 रनों की पारी खेली. दोनों मिलकर कुल 17 छक्के पारी में जड़े. 

उन्होंने बल्लेबाजों की तारीफ करते हुए कहा, 'इस बार एक टीम के तौर पर हम बेहतरीन खेले, बल्लेबाजों ने अच्छा काम किया. रॉबिन और शिवम ने शानदार बल्लेबाजी की और गेंदबाजों ने भी अपना काम किया. हमारे मालिक और प्रबंधन मुझ पर दबाव नहीं डालते.' जडेजा ने साथ ही महेंद्र सिंह धोनी की मौजूदगी के बारे में भी बात की. उन्होंने कहा, 'एक कप्तान के रूप में मैं अब भी सीनियर्स की मदद लेता हूं. बेशक, माही भाई हैं. मैं अभी भी सीख रहा हूं और हर मैच में मैं बेहतर करने की कोशिश करूंगा.' 

Advertisement

RCB के खिलाफ रवींद्र जडेजा ने बल्ले से कोई खास कमाल नहीं किया, वह पहली गेंद पर ही वानिंदु हसारंगा का शिकार बने, लेकिन गेंदबाजी में उन्होंनें 3 विकेट अपने नाम किए. उन्होंने एक बार फिर से खतरनाक नजर आ रहे ग्लेन मैक्सवेल को क्लीन बोल्ड किया. जडेजा ने 4 ओवरों में 39 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए. चेन्नई को अपना अगला मुकाबला 17 अप्रैल को गुजरात टाइटन्स के खिलाफ खेलना है. 

 

Advertisement
Advertisement