इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में गुरुवार शाम खेले गए मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को 6 विकेट से मात दी. इस मुकाबले में अंतिम ओवरों में लखनऊ ने चेन्नई के खिलाफ 211 रनों के लक्ष्य को हासिल किया. इस मैच के बाद चेन्नई के कोच स्टीफन फ्लेमिंग खासे नाखुश दिखाई दिए. फ्लेमिंग ने ओस को लेकर बड़ा बयान दिया है.
ओस को लेकर भड़के स्टीफन फ्लेमिंग
कोच फ्लेमिंग ने मुंबई में ओस को लेकर कहा कि यह बिल्कुल नियाग्रा फाल्स की तरह से ही है. लखनऊ के खिलाफ गेंदबाजों के बुरे प्रदर्शन का बचाव करते हुए उन्होंने कहा, 'यदि आपने पहले देखा था, तो स्पिन विकल्पों को खेल से बाहर कर दिया गया था. क्योंकि यहां ओस के मामले में नियाग्रा फॉल्स जैसा था और उन्होंने (लखनऊ) अच्छा खेला. इसलिए यहां पहला गेंद को पकड़ना बहुत मुश्किल था और दूसरा प्रभावी होने के लिए एक स्पिनर के पास कम मौके थे.'
लखनऊ को एक समय में मुकाबला अपने नाम करने के लिए 2 ओवरों में 34 रनों की दरकार थी, इसी बीच चेन्नई ने 19वां ओवर शिवम दुबे को दिया, इस ओवर में एविन लुईस ने 25 रन निकालकर लखनऊ को मुकाबला जीतने के करीब खड़ा कर दिया. कई लोगों का मानना था कि इस ओवर को फेंकने के लिए खुद रवींद्र जडेजा को सामने आना चाहिए था, लेकिन कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने ओस की मजबूरी के बारे में बात करते हुए शिवम दुबे को गेंदबाजी सौंपने वाले फैसले का भी बचाव किया है.
चेन्नई ने लखनऊ के खिलाफ ब्रेबोर्न स्टेडियम में 7 विकेट खोकर 210 रन बनाए थे, जिसके बाद लखनऊ को 211 रनों का लक्ष्य मिला था. लखनऊ के लिए ओपनिंग जोड़ी के बाद मुकाबला थोड़ा मुश्किल नजर आ रहा था, लेकिन एविन लुईस और आयुष बदोनी ने अंति ओवरों में धुआंधार बल्लेबाजी कर लखनऊ को जीत दिला दी. चेन्नई अभी तक इस लीग में अपने दोनों मुकाबले हार चुकी है. चेन्नई को अगला मुकाबला ब्रेबोर्न स्टेडियम में ही पंजाब के खिलाफ 3 अप्रैल को खेलना है.