scorecardresearch
 

Deepak Chahar: 'अगर उनका कोई रिप्लेसमेंट होता तो 14 करोड़ में नहीं बिकते', दीपक चाहर को लेकर शुरू हुई बहस

इस मेगा ऑक्शन में सबसे महंगे भारतीय गेंदबाज साबित हुए दीपक चाहर की फिटनेस को लेकर संशय बरकरार है. चेन्नई सुपर किंग्स ने उन्हें 14 करोड़ रुपए में खरीदा था.

Advertisement
X
Deepak Chahar (Getty)
Deepak Chahar (Getty)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • दीपक चाहर हो सकते हैं पूरे सीजन से बाहर
  • अगले दो दिनों में उनकी फिटनेस पर होगा फैसला

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 15वें सीजन के लिए चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) अपने स्टार खिलाड़ियों में से एक ऑलराउंडर दीपक चाहर की फिटनेस को लेकर चिंतित नजर आ रही है. दीपक चाहर हैमस्ट्रिंग में चोट की वजह से श्रीलंका के खिलाफ टी-20 और टेस्ट सीरीज में हिस्सा नहीं ले पाए थे, जिसके बाद लगातार उनकी फिटनेस को लेकर कयास लगाए जा रहे हैं. आखिरी अपडेट के अनुसार दीपक चाहर IPL के पहले दो हफ्ते से बाहर हो चुके हैं. इस बार आईपीएल की शुरुआत 26 मार्च को होगी.

Advertisement

दीपक चाहर के लीग में शामिल होने पर आगे आने वाले दो दिनों में फैसला हो जाएगा. चेन्नई सुपर किंग्स ने दीपक चाहर को 14 करोड़ रुपए में अपनी टीम में शामिल किया था. चाहर की फिटनेस रिपोर्ट के आधिकारिक होने के बाद ही उनके रिप्लेसमेंट के बारे में विचार किया जाएगा. 

विटोरी ने कहा घरेलू गेंदबाज नहीं होगा दीपक चाहर का रिप्लेसमेंट

पूर्व न्यूजीलैंड स्पिनर डेनियल विटोरी का मानना है कि दीपक चाहर का फिटनेस की वजह से लीग से बाहर होना चेन्नई के लिए एक बड़ा झटका होगा. उनका मानना है कि दीपक चाहर को टीम में किसी घरेलू गेंदबाज से रिप्लेस नहीं किया जा सकता है. एक कार्यक्रम में उन्होंने इस बारे में डिस्कस करते हुए कहा, 'मुझे नहीं लगता कि वे उनकी (दीपक चाहर) जगह किसी घरेलू गेंदबाज को ले सकते हैं, उन्हें उनकी जगह किसी अंतरराष्ट्रीय गेंदबाज को लाना होगा.'

Advertisement

पूर्व RCB कप्तान विटोरी ने दीपक चाहर की जगह कीवी तेज गेंदबाज एडम मिल्ने को टीम में शामिल करने की सलाह दी है. उन्होंने कहा, 'मुझे लगता है कि उन्हें मिल्ने के साथ जाना चाहिए. दुनियाभार में उनका प्रदर्शन शानदार रहा है. वह विकेट टेकर हैं और साथ ही गेंद को स्विंग करवा सकते हैं.' चेन्नई के पास क्रिस जॉर्डन भी टीम में मौजूद हैं, साथ ही चेन्नई के पास युवा भारतीय तेज गेंदबाजों की भी लंबी फेहरिस्त है. 

'अगर उनका रिप्लेसमेंट होता तो वह 14 करोड़ में नहीं बिकते'

पूर्व भारतीय ओपनिंग बल्लेबाज आकाश चोपड़ा और वसीम जाफर का मानना है कि चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी किसी युवा भारतीय गेंदबाज के साथ खेलना पसंद करेंगे. आकाश चोपड़ा ने कहा, 'अगर दीपक चाहर का कोई रिप्लेसमेंट होता तो वह 14 करोड़ में नहीं बिकते. हां, आप पावरप्ले के ओवरों में बहुत सारे विकेट खो देंगे, लेकिन क्या टी20 मैच में सफल होने का यही एकमात्र तरीका है? यह एक महत्वपूर्ण हिस्सा है, आप जल्दी विकेट लेते हैं और आपको शानदार शुरुआत मिलती है.' 

वहीं, वसीम जाफर ने कहा, 'मुझे लगता है कि एमएस धोनी युवा लोगों को आत्मविश्वास देंगे. पावरप्ले में गेंदबाजी करने वाले तुषार देशपांडे हों या सिमरनजीत सिंह. मुकेश चौधरी अच्छी गति से गेंदबाजी करते हैं.' दीपक चाहर चेन्नई सुपर किंग्स के लिए अहम खिलाड़ी साबित हुए हैं, निश्चित तौर पर उनका लीग से बाहर होना चेन्नई के लिए एक बुरी खबर होगी. 

Advertisement
Advertisement