scorecardresearch
 

IPL 2022, MS Dhoni vs Virat Kohli: विराट कोहली के विकेट के लिए एमएस धोनी ने बनाई खास रणनीति, पहली गेंद पर ही हुए सफल

चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ मुकाबले में विराट कोहली का विकेट निकालने के लिए एक खास योजना बनाई थी. विराट महज एक रन पर आउट हुए.

Advertisement
X
Virat Kohli (IPL)
Virat Kohli (IPL)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • विराट के विकेट के लिए धोनी ने बनाया खास प्लान
  • महज 1 रन बनाकर हुए आउट किंग कोहली

मुंबई इंडियंस (MI) के खिलाफ 48 रनों की पारी खेलने वाले रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के पूर्व कप्तान विराट कोहली से चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के खिलाफ फैन्स को एक बड़ी पारी की उम्मीद थी. कोहली चेन्नई के बड़े स्कोर के सामने महज 1 रन बनाकर मुकेश चौधरी का शिकार बन गए. इस विकेट की खास बात यह रही की एक बार फिर से महेंद्र सिंह धोनी ने अपनी सूझ-बूझ से चेन्नई के खाते में को बड़ा विकेट दिलाया. 

Advertisement

दरअसल, तीसरे ओवर में ही कप्तान फाफ डुप्लेसिस के आउट हो जाने के बाद बल्लेबाजी के लिए उतरे विराट कोहली पर चेन्नई के बड़े स्कोर के सामने बेंगलुरु के विकेट बचाने की भी जिम्मेदारी थी. धोनी ने अपनी सूझ-बूझ दिखाते हुए बेंगलुरु की पारी के 5वें ओवर में एक चाल चली जो कामयाब रही. धोनी ने 5वें ओवर में विराट कोहली के लिए खास फील्ड सेट की, जिसके फेर में विराट फंस गए और अपना विकेट गंवा बैठे. 

क्या थी धोनी की योजना?

पारी का यह ओवर मुकेश चौधरी ने फेंका, जब मुकेश चौधरी गेंदबाजी करने आए तब शिवम दुबे फाइन लेग पर तैनात थे. पहली गेंद से पहले ही धोनी ने शिवम दुबे को फाइन लेग से डीप स्क्वेयर लेग की तरफ जाने का इशारा किया, जिसके बाद अगली ही गेंद चौधरी ने थोड़ी शॉर्ट ऑफ लेंथ रखी इस गेंद को विराट कोहली ने पुल करने का प्रयास किया. विराट के यह शॉट हवा में गए और डीप स्क्वेयर लेग की तरफ मौजूद शिवम दुबे ने आसानी से गेंद को लपककर चेन्नई को विराट के रूप में एक बड़ी सफलता हासिल कराई. 

Advertisement

चेन्नई ने इस विकेट के बाद लगातार बेंगलुरु पर दबाव बनाए रखा और मुकाबले को 23 रनों से अपने नाम किया. सोशल मीडिया से लेकर कमेंट्री बॉक्स तक महेंद्र सिंह धोनी के इस फील्ड प्लेसमेंट की चर्चा रही. धोनी ने एक बार फिर खुद को बेहतरीन रणनीतिकार के रूप में सभी के सामने बखूबी पेश किया. चेन्नई ने बेंगलुरु को हराकर आईपीएल के 15वें सीजन में अपना पहला मुकाबला जीता.

 

Advertisement
Advertisement