रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के खिलाफ 95 रनों की पारी खेलकर चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की जीत के हीरो बने शिवम दुबे सुर्खियों में हैं. चेन्नई की बेंगलुरु के खिलाफ 23 रनों से जीत 15वें सीजन में उसकी पहली जीत है. बेंगलुरु के खिलाफ पारी धमाकेदार पारी के बाद शिवम की तुलना युवराज सिंह से भी की जा रही है.
युवराज से तुलना पर ये बोले शिवम दुबे
ऑलराउंडर शिवम दुबे ने युवराज सिंह से अपनी तुलना के बाद बड़ी बात कही है. शिवम ने उनके बैटिंग स्टाइल की तुलना युवराज सिंह से किए जाने पर कहा, 'निश्चित रूप से, युवी पा जैसे व्यक्ति हमेशा बाएं हाथ के बल्लेबाज के लिए एक आदर्श होते हैं. कई लोगों ने मुझसे कहा कि मैं उनकी तरह खेलता हूं., तो जाहिर तौर पर मेरी तरफ से उनके लिए बहुत सम्मान है.' शिवम दुबे ने बेंगलुरु के खिलाफ 46 गेंदों में 5 चौके और 8 छक्के की बदौलत 95 रन बनाए.
उन्होंने रॉबिन उथप्पा के साथ मिलकर 165 रनों की साझेदारी की. रॉबिन उथप्पा ने 50 गेंदों में 4 चौके और 9 छक्कों की मदद से 88 रन बनाए. बेंगलुरु के खिलाफ जीत चेन्नई की इस सीजन की पहली जीत है. शिवम दुबे ने कहा, 'हम पहली जीत की तलाश में थे और मैं वास्तव में खुश हूं कि मैंने अपनी टीम के लिए योगदान दिया.' बतौर बल्लेबाज शिवम ने पंजाब के खिलाफ 57 रन और लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ 49 रनों की पारी खेली.
चेन्नई सुपर किंग्स भी ऑलराउंडर शिवम दुबे को बतौर बल्लेबाज ही इस्तेमाल कर रही है. शिवम ने पहले दो मुकाबलों के बाद गेंदबाजी नहीं की है. चेन्नई सुपर किंग्स को अपना अगला मुकाबला 17 अप्रैल को गुजरात टाइटन्स से खेलना है. गुजरात को लगातार 3 मुकाबलों में जीत दर्ज करने के बाद हैदराबाद के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था.