scorecardresearch
 

IPL 2022: चेन्नई सुपर किंग्स को झटका! फिटनेस मंजूरी मिलने तक NCA में ही रहेंगे दीपक चाहर

तेज गेंदबाज दीपक चाहर पिछले महीने भारत और वेस्टइंडीज के बीच कोलकाता में खेले गए तीसरे और अंतिम टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच के दौरान चोटिल हो गए थे.

Advertisement
X
Deepak Chahar (Getty)
Deepak Chahar (Getty)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • चेन्नई सुपर किंग्स का पहला मुकाबला 26 मार्च को
  • CSK को किसी विदेशी गेंदबाज के सहारे ही उतरना पड़ेगा 

पिछले कुछ वर्षों में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की सफलताओं में अहम भूमिका निभाने वाले तेज गेंदबाज दीपक चाहर भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) से मंजूरी मिलने तक राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (NCA) में उपचार कराते रहेंगे और इस कारण वह इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के शुरुआती मैचों में नहीं खेल पाएंगे. चाहर पिछले महीने भारत और वेस्टइंडीज के बीच कोलकाता में खेले गए तीसरे और अंतिम टी20 मैच के दौरान चोटिल हो गए थे. उनकी जांघ की मांसपेशियों में खिंचाव आ गया था.

Advertisement

बीसीसीआई से फिटनेस संबंधी मंजूरी नहीं मिली 

चेन्नई सुपर किंग्स के सीईओ काशी विश्वनाथन ने बताया कि चाहर को अभी बीसीसीआई से फिटनेस संबंधी मंजूरी नहीं मिली है. चाहर की प्रगति के बारे में पूछे जाने पर विश्वनाथन ने पीटीआई से कहा, 'वह बीसीसीआई से फिटनेस मंजूरी मिलने तक एनसीए में ही रहेंगे.' हैमस्ट्रिंग में खिंचाव की वजह से दीपक चाहर को लंबे समय के लिए बाहर बैठना पड़ रहा है. चाहर इसी चोट की वजह से श्रीलंका के खिलाफ फरवरी के अंत में हुई तीन मुकाबलों की टी-20 सीरीज में हिस्सा नहीं ले पाए थे. 

दीपक ने चोटिल होने से पहले शानदार प्रदर्शन किया था. फरवरी में हुए मेगा ऑक्शन में उन्हें चेन्नई सुपर किंग्स ने 14 करोड़ रुपए में खरीदा था. दीपक चाहर चेन्नई के लिए नई गेंद से विकेट निकालने की कला में माहिर खिलाड़ी हैं और उनकी निचले क्रम में बल्लेबाजी भी टीम को फायदा पहुंचाती है. चेन्नई सुपर किंग्स को अब शुरुआती मुकाबलों में दीपक चाहर की जगह किसी विदेशी गेंदबाज के सहारे ही उतरना पड़ेगा. 

Advertisement

चेन्नई सुपर किंग्स मैनेजमेंट दीपक चाहर की जगह एडम मिल्ने को कोलकाता के खिलाफ उतार सकता है. कीवी तेज गेंदबाज नई गेंद के साथ-साथ अपनी पेस से अंतिम ओवरों में भी विकेट निकालने में सक्षम हैं. चेन्नई सुपर किंग्स के फैन्स को दीपक चाहर की वापसी के लिए अभी और इंतजार करना पड़ सकता है. चेन्नई को अपना पहला मुकाबला 26 मार्च को वानखेड़े में कोलकाता के खिलाफ खेलना है. 

 

Advertisement
Advertisement