इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 15वें सीजन के तीसरे मुकाबले में पंजाब किंग्स (PBKS) के खिलाफ नए कप्तान फाफ डु प्लेसिस के नेतृत्व में उतरी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) को पहले मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा. एक बार फिर बेहतरीन बल्लेबाजी के बाद RCB को खराब गेंदबाजी से पंजाब के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा. कप्तान फाफ की 88 रनों की पारी भी RCB को पहले मुकाबले में विजय दिलाने में नाकाम रही. इस मुकाबले में कप्तान फाफ और पूर्व कप्तान विराट कोहली का याराना काफी ट्रेंड में रहा.
दोनों बल्लेबाजों ने मिलकर RCB के लिए 10 ओवरों में 118 रनों की साझेदारी की. विराट कोहली अंत तक 1 चौके और 2 छक्के के साथ 29 गेंदों में 41 रन बनाकर नाबाद रहे. वहीं फाफ ने 57 गेंदों में 3 चौकों और 7 छक्कों की मदद से 88 रन बनाए. बल्लेबाजी के अलावा दोनों खिलाड़ी फील्डिंग के दौरान भी एक-दूसरे से बात करते नजर आए. हालांकि इन दोनों को देखने के बाद आरसीबी के फैन्स को विराट के पुराने साथी एबी डिविलियर्स की भी काफी याद आई.
कप्तान फाफ डु प्लेसिस पहली बार RCB की जर्सी में खेलने के लिए उतरे हैं. उनकी शानदार बल्लेबाजी की बदौलत रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने पंजाब किंग्स को 206 रनों का बड़ा लक्ष्य दिया था, जिसे पंजाब किंग्स ने 19 ओवरों में हासिल कर लिया.
आरसीबी के गेंदबाज पंजाब की तूफानी बल्लेबाजी के सामने नाकाम नजर आए. विराट कोहली और फाफ डु प्लेसिस दोनों ही खिलाड़ी टीम के गेंदबाजों का हौसला बढ़ाते नजर आए.
RCB को अपना अगला मुकाबला 30 मार्च को DY Patil स्टेडियम में ही कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ खेलना है. कोलकाता ने चेन्नई के खिलाफ ओपनिंग मुकाबले में 6 विकेट से जीत दर्ज की थी. RCB की गेंदबाजी आगे आने वाले सीजन के लिए एक चिंता का सबब जरूर रहेगी. सिराज ने पंजाब के खिलाफ 4 ओवरों में 59 रन खर्च किए.