गुजरात टाइटंस ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या की कप्तानी में अपना लीग डेब्यू करेगी. साथ ही यह पंड्या का भी बतौर कप्तान पहला टूर्नामेंट होगा. इस इंडियन प्रीमियर लीग सीजन (IPL) में गुजरात के साथ लखनऊ भी पहली बार लीग में अपना दम दिखाने के लिए उतरेगी. गुजरात और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच मुकाबला सोमवार शाम को साढ़े 7 बजे से खेला जाना है. इस मुकाबले के लिए गुजरात टीम के पायलट (कप्तान) हार्दिक पंड्या ने अपनी टीम और फैन्स के लिए खास संदेश दिया है.
गुजरात टीम के पायलट बने हार्दिक पंड्या
गुजरात टाइटंस ने लखनऊ के खिलाफ मुकाबले से पहले अपने पायलट (कप्तान) हार्दिक पंड्या का एक खास वीडियो जारी किया है. दरअसल, लखनऊ के खिलाफ ही हार्दिक पंड्या अपना कप्तानी डेब्यू करने वाले हैं. इस वीडियों में हार्दिक पंड्या अपनी टीम को आने वाले मुकाबलों के लिए तैयार कर रहे हैं. साथ ही वह टीम को मुश्किल हालात में भी अपना 100% देने के लिए प्रेरित कर रहे हैं. हार्दिक पंड्या ने कहा है कि अगर टीम 100% देगी तो उनकी तरफ से हमेशा 120% प्रयास रहेगा.
गुजरात टाइटंस द्वारा जारी वीडियो संदेश में हार्दिक पंड्या एक खास अंदाज में अपनी बात सामने रख रहे हैं. इस वीडियो में वह टीम की उड़ान के पायलट के तौर पर अपनी बात कह रहे हैं. उन्होंने कहा, 'भावना नई है, लेकिन मैदान नया नहीं है, मैं आपको यह नहीं बताऊंगा कि मैं कहा से आया, आप सब जानते हैं, लेकिन मैं आपको यह जरूर बताऊंगा कि मैं आपको कहां ले कर जा रहा हूं. उस जगह पर जहां पर महान लोगों की सफलता बसती है.'
उन्होंने आगे कहा, 'यह एक ऐसी यात्रा है जिसमें मुझे अपने साथी, भाई, दोस्तों के खिलाफ भी उतरना होगा और हर फ्लाइट की तरह इस फ्लाइट में भी टर्बुलेंस रहेगा, लेकिन आप मेरी तरफ देखिए. अगर मैं अपनी एक गहरी चोट के बावजूद यहां तक बच जाता हूं तो मुझे पता कि इन सभी बातों से कैसे आगे निकलना है. जब मैं बल्ला लेकर मैदान में निकलता हूं तो मुझमें आत्मविश्वास रहता है और मैं किसी भी तरह से मुकाबला अपने नाम कर सकता हूं.'
इसी वीडियो में हार्दिक पंड्या आगे बोलते हैं कि वह अपनी टीम को भी उसी तरह से तैयार कर रहे हैं. हार्दिक टीम को आत्मबल देते हुए कहा , 'हो सकता है हमारे कुछ दिन खराब रहें, लेकिन हमें मेहनत करनी है और उसके बाद और ज्यादा मेहनत करनी है. अगर टीम की तरफ से 100% प्रयास है तो मेरी तरफ से 120% रहेगा.'