ऑलराउंडर राहुल तेवतिया एक बार फिर इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में अपने प्रदर्शन से छा गए. लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ गुजरात टाइटंस की जीत में राहुल तेवतिया ने अहम भूमिका निभाई. तेवतिया ने 24 गेंदों में 40 रनों की पारी खेली. उन्होंने गुजरात के खिलाफ अपनी जोरदार पारी नें 5 चौके और 2 छक्के जड़े.
जब पंजाब के खिलाफ जड़े एक ओवर में पांच छक्के
यह पहला मौका नहीं था, जब राहुल तेवतिया एक मैच विनर की तरह नजर आए हों. 2020 के IPL में पंजाब के खिलाफ उनकी पारी को फैंस अब तक भूले नहीं हैं. उन्होंने शेल्डन कॉट्रेल के एक ओवर में 5 छक्के जड़कर एक हारा हुआ मुकाबला राजस्थान की झोली में डाल दिया था. इस मुकाबले में अपनी पारी की शुरुआत में राहुल बड़ा शॉट खेलने में संघर्ष कर रहे थे, लेकिन शेल्डन कॉट्रेल के ओवर में उन्होंने 5 छ्क्के जड़ दिए.
ऑलराउंडर राहुल तेवतिया (53 रन) ने पंजाब के खिलाफ खेले गए उस मुकाबले में क्रिस गेल के एक ओवर में सबसे ज्यादा छक्के के IPL रिकॉर्ड की बराबरी की. इस मुकाबले में तेवतिया की पारी की बदौलत राजस्थान ने पंजाब के 224 रनों के लक्ष्य का पीछा सफलतापूर्वक किया था.
2020 के ही सीजन में 7वें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए और उन्होंने 28 गेंदों में नाबाद 45 रनों की पारी खेलकर राजस्थान को एक करीबी मुकाबले में विजय दिलाई थी.
हैदराबाद के खिलाफ भी दिलाई थी जीत
सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ राजस्थान उस मुकाबले में 159 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए अपने 5 विकेट मात्र 78 रनों पर गंवा चुका था. जिसके बाद तेवतिया ने रियान पराग के साथ मिलकर राजस्थान को संकट से निकालते हुए जीत दिलाई थी. उस मुकाबले में राहुल ने 4 चौकों और 2 छक्कों के साथ 28 गेंद में नाबाद 45 रन बनाए थे. जिसके बाद राजस्थान ने एक गेंद शेष रहते लक्ष्य हासिल कर लिया था.
सोमवार को मुकाबले में भी राहुल तेवतिया ने रवि बिश्नोई के एक ओवर में 2 चौके और 1 छक्के के साथ कुल 17 रन निकालकर गुजरात की तरफ मुकाबले का रुख कर दिया था, जिसके बाद उन्होंने अभिनव मनोहर के साथ मिलकर गुजरात को जीत दिलाई.
गुजरात ने राहुल तेवतिया की अहम पारी की बदौलत लखनऊ के खिलाफ मुकाबला 5 विकेट से अपने नाम किया. IPL में प्रदर्शन के दम पर तेवतिया भी भारतीय टीम नें जगह बनाने की उम्मीद कर रहे हैं. उनका इंटरनेशनल डेब्यू होना अभी बाकी है. गुजरात को अपना अगला मुकाबला 2 अप्रैल को पुणे में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेलना है.