इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के मेगा ऑक्शन में अनसोल्ड रहे ईशांत शर्मा ने लीग में ग्रैंड एंट्री की है. ईशांत को इस बार मेगा ऑक्शन में किसी भी टीम ने नहीं खरीदा. इससे पहले वह पिछले सीजन तक दिल्ली कैपिटल्स टीम के साथ जुड़े हुए थे. ईशांत शर्मा ने IPL में बतौर फैन अपनी झलक दिखाई.
दरअसल, हर मुकाबले के बीच कुछ फैन्स को वर्चुअल गेस्ट के तौर पर दिखाया जाता है. ईशांत बुधवार शाम को खेले गए मुकाबले में बतौर वर्चुअल गेस्ट स्क्रीन पर दिखाई दिए. उनकी तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है.
हालांकि उनके फैन्स को ईशांत को मैदान की जगह ऐसे देखना काफी खला भी होगा. ईशांत ने मेगा ऑक्शन के लिए अपना बेस प्राइस 1.5 करोड़ रुपए रखा था. इस सीजन सभी टीमों ने अनुभव की जगह युवा खिलाड़ियों को ज्यादा तरजीह दी है. इस वजह से किसी भी टीम ने ईशांत पर दांव नहीं लगाया. उन्हें हाल ही में भारतीय टेस्ट टीम से बाहर कर युवा तेज गेंदबाजों को मौका दिया गया था.
इस लीग में हर मुकाबले में IPL स्पॉन्सर की तरफ से कुछ चुनिंदा फैंस को वर्चुअल गेस्ट के तौर पर बडी स्क्रीन पर दिखाया जाता है, कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को बीच मुकाबले में ईशांत के साथ कुछ और फैन्स भी चुने गए थे. ईशांत 2008 के पहले सीजन में कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ जुड़े थे, जिसके बाद वह डेक्कन चार्जर्स, सनराइजर्स हैदराबाद, पुणे वॉरियर्स, किंग्स इलेवन पंजाब और दिल्ली कैपिटल्स के लिए लीग में हिस्सा ले चुके हैं.
तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा ने 93 IPL मुकाबले खेले हैं, इन मुकाबलों में ईशांत ने अपने नाम 73 विकेट किए हैं. वहीं, भारतीय टीम के लिए आखिरी बार ईशांत शर्मा न्यूजीलैंड के खिलाफ कानपुर टेस्ट में नजर आए थे. हाल ही में खेली गई श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज से उन्हें बाहर कर दिया गया था, जिसके बाद वह रणजी ट्रॉफी में खेलते नजर आए.