scorecardresearch
 

IPL 2022: KKR के हाथ में था मैच... पर कप्तान श्रेयस अय्यर के इस फैसले की वजह से मिली हार!

कोलकाता नाइट राइडर्स को RCB के खिलाफ एक लो स्कोरिंग मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा है. RCB ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 3 विकेट से हराया.

Advertisement
X
Shreyas Iyer (IPL)
Shreyas Iyer (IPL)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • RCB ने कोलकाता को 3 विकेट से हराया
  • गेंदबाजी परिवर्तन में गलत निर्णय पड़े भारी

आईपीएल के 15वें सीजन के छठे मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की टीमें आमने-सामने हुईं. बुधवार रात डीवाई पाटिल स्टेडियम में  मुकाबला जोरदार रहा. दोनों ही टीमों ने मुकाबले को अपने नाम करने के लिए 100% प्रयास किया. लेकिन अंत में दिनेश कार्तिक ने आखिरी ओवर की पहली गेंद पर छक्का और इसके बाद चौका जड़कर RCB को इस सीजन में पहली जीत दिलाई. हालांकि कोलकाता ने भी जोरदार कोशिश की, लेकिन कप्तान श्रेयस अय्यर के कुछ निर्णय कोलकाता के लिए भारी पड़ गए. 

Advertisement

कप्तानी में गलत निर्णय पड़े भारी

कोलकाता नाइट राइडर्स के पास इस मुकाबले के लिए वेंकटेश अय्यर के साथ 6 गेंदबाज विकल्प के रूप में मौजूद थे, लेकिन12वें ओवर से 18वें ओवर तक श्रेयस अय्यर की कप्तानी के कुछ निर्णय कोलकाता को RCB के खिलाफ भारी पड़ गए. कोलकाता के लिए आंद्रे रसेल के अलावा सभी गेंदबाजों ने बेहतरीन गेंदबाजी की. रसेल इकलौते महंगे गेंदबाज रहे. उन्होंने अपने 2.2 ओवरों में 36 रन खर्च किए जिसने RCB को मुकाबले में काफी हद तक मदद की. 

अय्यर के इस निर्णय से हुआ नुकसान

कप्तान श्रेयस अय्यर ने रसेल के शुरुआती 2 ओवर महंगे साबित होने के बाद भी वेंकटेश अय्यर से 19वें ओवर में गेंदबाजी करवाई जो KKR के लिए थोड़ा महंगा साबित हुआ. वह 19वें ओवर में गेंदबाजी करने आए और अपने ओवर में 10 रन खर्च किए. वेंकटेश अय्यर के साथ अगर श्रेयस अय्यर स्पिनर्स को 12 से 15 ओवरों के बीच इस्तेमाल करते तो कोलकाता के लिए मुकाबले में मौका बन सकता था.

Advertisement

केकेआर के तेज गेंदबाज उमेश यादव ने अपने 4 ओवरों में 16 रन देकर 2 विकेट झटके, वहीं टिम साउदी ने 4 ओवरों में 20 रन देकर 3 विकेट निकाले. इन दोनों तेज गेंदबाजों ने कुल 8 ओवरों में 36 रन खर्च 5 विकेट अपने नाम किए. इन दोनों गेंदबाजों का अंतिम ओवरों में इस्तेमाल मुकाबले की तस्वीर कोलकाता की तरफ पलट सकती थी. 

 

Advertisement
Advertisement