scorecardresearch
 

IPL 2022, KKR vs PBKS Playing XI: कोलकाता ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी, पंजाब के लिए इस स्टार खिलाड़ी की वापसी

मुंबई के वानखेड़े स्टेडिम में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और पंजाब किंग्स (PBKS) के बीच एक अहम मुकाबला खेला जा रहा है. RCB के खिलाफ हार के बाद कोलकाता के लिए यह मुकाबला खासा अहम है.

Advertisement
X
Kagiso Rabada (IPL)
Kagiso Rabada (IPL)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • कोलकाता ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी
  • दोनों टीमों ने किया एक - एक बदलाव
  • कैगिसो रबाडा की हुई वापसी

वानखेड़े में कोलकाता (KKR) और पंजाब (PBKS) के बीच खेले जा रहे मुकाबले में कोलकाता ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया है. कोलकाता ने अपनी टीम में एक बदलाव करते हुए शिवम मावी की वापसी कराई है. शिवम मावी टीम में शेल्डन जैक्सन की जगह लेंगे. वहीं पंजाब किंग्स की ओर से कैगिसो रबाडा टीम में वापसी कर रहे हैं, वह संदीप शर्मा की जगह लेंगे. 

Advertisement

कोलकाता (Kolkata Knight Riders) के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस के दौरान मौजूदा सीजन में ओस की वजह से हो रही दिक्कतों के बारे में अपनी राय साझा की और इसी के मद्देनजर उन्होंने पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें सीजन में अभी तक सभी टीमें टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करना पसंद कर रही हैं. कोलकाता ने इस मुकाबले के लिए अपनी गेंदबाजी और मजबूत करने का फैसला किया है. RCB के खिलाफ उन्हें एक अतिरिक्त गेंदबाज की कमी जमकर खली थी. 

पंजाब (Punjab Kings) ने अपनी टीम में एक अहम बदलाव करते हुए स्टार तेज गेंदबाज कैगिसो रबाडा को टीम में शामिल किया है. कैगिसो रबाडा कोलकाता के खिलाफ इस सीजन का अपना पहला मुकाबला खेलेंगे. पंजाब के फैन्स को जॉनी बेयरस्टो की वापसी के लिए अभी और इंतजार करना पड़ेगा. बेयरस्टो की जगह पहले मुकाबले में खेलने वाले श्रीलंका के बल्लेबाज भनुका राजापक्षे ने पहले मुकाबले में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की थी. 

Advertisement

कोलकाता नाइट राइडर्स प्लेइंग इलेवन: वेंकटेश अय्यर, अजिंक्य रहाणे, श्रेयस अय्यर (कप्तान), नीतीश राणा, सैम बिलिंग्स (कीपर), मोहम्मद नबी, सुनील नरेन, शिवम मावी, टिम साउदी, उमेश यादव, वरुण चक्रवर्ती

पंजाब किंग्स प्लेइंग इलेवन: मयंक अग्रवाल (कप्तान), शिखर धवन, जॉनी बेयरस्टो (कीपर), लियाम लिविंग्सटन, राज अंगद बावा, शाहरुख खान, ओडियन स्मिथ, राहुल चाहर, हरप्रीत ब्रार, अर्शदीप सिंह, कैगिसो रबाडा

 

Advertisement
Advertisement