बड़ौदा के गलियारों से निकली एक और भाई की जोड़ी एक-दूसरे के खिलाफ मैदान पर भिड़ी. इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के चौथे मुकाबले में गुजरात टाइटंस और लखनऊ सुपर जायंट्स आमने-सामने थे. इसके अलाव इस मुकाबले में पंड्या ब्रदर्स भी एक-दूसरे का मुकाबला कर रहे थे. इस मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने बाजी मारी. गुजरात ने लखनऊ को 5 विकेट से मात दी, लेकिन पंड्या ब्रदर्स के मुकाबले में क्रुणाल पंड्या आगे नजर आए.
क्रुणाल ने हार्दिक को किया आउट
छोटे भाई और गुजरात के कप्तान हार्दिक पंड्या का विकेट बड़े भाई क्रुणाल पंड्या के नाम रहा. क्रुणाल पंड्या ने हार्दिक पंड्या को लॉन्ग ऑफ में मनीष पांडे के हाथों कैच आउट करवाया. हार्दिक ने इस मुकाबले में 28 गेंदों में 33 रनों की पारी खेली, अपनी पारी के दौरान वह पूरी जिम्मेदारी के साथ बल्लेबाजी करते नजर आए और उन्होंने 5 चौके और 1 छक्का जड़ा. हार्दिक पंड्या का विकेट लेते ही सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़ आ गई.
इन मजेदार मीम्स के बीच हार्दिक पंड्या ने भी मुकाबले के बाद कहा कि अगर वह यह मुकाबला हार जाते तो यह बात उन्हें ज्यादा परेशान करती कि वह क्रुणाल का शिकार बने.
ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या ने टी20 विश्व कप के बाद किसी मुकाबले में मैदान पर कदम रखा. उन्होंने गुजरात के लिए पूरे 4 ओवर गेंदबाजी की. हार्दिक मुकाबले में बतौर गेंदबाज ज्यादा सफल नहीं रहे. उन्होंने अपने निर्धारित 4 ओवरों में 37 खर्च किए.
वहीं, लखनऊ के लिए खेल रहे क्रुणाल ने बल्ले से 13 गेंदों मे 3 चौकों की मदद से 21 रन बनाए. गेंदबाजी में क्रुणाल ने लखनऊ को मुकाबले में हार्दिक पंड्या का विकेट झटककर वापसी कराई, लेकिन अंतिम ओवरों में टीम गुजरात के रन रोकने में नाकामयाब रही. क्रुणाल ने 4 ओवरों में 17 रन देकर 1 विकेट हासिल किया. लखनऊ का अगला मुकाबला 31 मार्च को चेन्नई से और गुजरात अपना अगला मुकाबला 2 अप्रैल को दिल्ली से खेलेगी.