scorecardresearch
 

Avesh Khan IPL 2022: आवेश खान ने किया बड़ा खुलासा- अस्पताल में भर्ती मां ने बढ़ाया मेरा हौसला और लखनऊ को मैच जिताया

लखनऊ सुपर जायंट्स टीम के तेज गेंदबाज आवेश खान ने हैदराबाद के खिलाफ 4 ओवरों मेंं 24 रन देकर 4 विकेट अपने नाम किए. आवेश ने 18वें ओवर में लगातार 2 विकेट झटककर मुकाबला लखनऊ के नाम किया.

Advertisement
X
Avesh khan (IPL)
Avesh khan (IPL)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • लखनऊ सुपर जायंट्स की जीत में चमके आवेश खान
  • आवेश ने अपनी मां को समर्पित किया ये धारदार प्रदर्शन

सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के तेज गेंदबाज आवेश 4 विकेट लेकर प्लेयर ऑफ द मैच रहे. आवेश इस लीग के अब तक 3 मुकाबले में 7 विकेट अपने नाम कर चुके हैं. उन्होंने हैदराबाद के खिलाफ अपने चौथे ओवर में लगातार दो विकेट निकालकर लखनऊ को लगातार दूसरी जीत दिलाने में कामयाब रहे. उन्होंने इस शानदार प्रदर्शन को अस्पताल में भर्ती अपनी मां को समर्पित किया है. 

Advertisement

iplt20 के लिए दीपक हुड्डा और आवेश खान के बीच हुई बातचीत के दौरान आवेश ने इस बारे में जानकारी दी. आवेश ने बताया कि इस वक्त उनकी मां अस्पताल में भर्ती हैं और वह वहां से भी लगातार उनका हौसला बढ़ा रही हैं. आवेश लखनऊ के लिए लगातार बेहतरीन गेंदबाजी कर रहे हैं. आवेश ने अपने 18वें ओवर में निकोलस पूरन और अब्दुल समद का विकेट निकालकर लखनऊ को जीत के लिए आगे किया. 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by IPL (@iplt20)

दीपक हुड्डा भी लखनऊ के लिए शानदार खेल दिखा रहे हैं. हुड्डा ने गुजरात और हैदराबाद के खिलाफ मुश्किल हालातों में शानदार हाफ सेंचुरी स्कोर की और बड़ी साझेदारी की. उनकी बल्लेबाजी की वजह से लखनऊ ने हैदराबाद के खिलाफ अच्छा स्कोर बनाया था. हुड्डा ने गुजरात के खिलाफ 55 रन और हैदराबाद के खिलाफ 51 रन बनाए. 

लखनऊ सुपर जायंट्स को अपना अगला मुकाबला 7 अप्रैल को DY Patil स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेलना है. लखनऊ की टीम गुजरात के खिलाफ पहला मुकाबला हारने के बाद चेन्नई और हैदराबाद के खिलाफ अपने दोनों मुकाबले लगातार जीत चुकी है. अंकतालिका में लखनऊ 3 मुकाबलों में 2 जीत और 1 हार के साथ पांचवें नंबर पर है. 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement